लोकसभा चुनाव 2019 : जानें दरभंगा के फर्स्ट टाइम वोटर्स के क्या हैं मुद्दे?

  • Follow Newsd Hindi On  

बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट पर चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे। यहाँ सीधा मुकाबला राजद के अब्दुल बारी सिद्दीक़ी और बीजेपी के गोपालजी ठाकुर के बीच है। न्यूज्ड हिंदी की टीम ने पहली बार वोट डालने जा रहे दरभंगा के कुछ नौजवानों से बात की। उन्होंने अपने मुद्दे बताये और लोकसभा चुनाव पर अपनी राय बेबाकी से रखी। सुनिए क्या कहते हैं दरभंगा के फर्स्ट टाइम वोटर्स…


गौरतलब है कि, बिहार का दरभंगा जिला मिथिला संस्कृति का केंद्र है। रामायण काल से ही यह राजा जनक तथा उत्तरवर्ती हिंदू राजाओं का शासन प्रदेश रहा है। मुसलमान शासकों का कब्जा होने पर भी यह हिंदू क्षत्रपों के अधीन रहा और अपनी खास पहचान बनाए रखने में सक्षम रहा। दरभंगा के उत्तर में मधुबनी, दक्षिण में समस्तीपुर, पूर्व में सहरसा एवं पश्चिम में मुजफ्फरपुर तथा सीतामढ़ी जिला है। दरभंगा 16वीं शताब्दी में स्थापित दरभंगा राज की राजधानी था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)