LPG Cylinder Price: महंगा हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर, आज से नई कीमतें लागू

  • Follow Newsd Hindi On  
अब सिर्फ मिस्ड कॉल से बुक हो सकेगा LPG Cylinder, जल्द पूरे देश में शुरू हो जाएगी योजना

LPG Gas Cylinder Price Today: रसोई गैस का सिलेंडर (LPG) के दाम फिर बढ़ गए हैं। IOC ने फरवरी में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम फरवरी में तीसरी बार बढ़ाए हैं। इसके पहले 4 फरवरी और 14 फरवरी को दाम बढ़ाए गए थे।

4 फरवरी को IOC ने LPG सिलेंडर का रेट 50 रुपये बढ़ाया था, फिर 14 फरवरी को कीमतें 50 रुपये बढ़ीं थी और आज फिर एक बार दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए हैं। जनवरी में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (14.2 KG) की कीमत 694 रुपये थी। फरवरी की शुरुआत में घरेलू गैस की कीमत में तो बढ़ोतरी नहीं की गई थी और यह अपनी पुरानी कीमत 694 रुपये में ही उपलब्ध हो रही थी।


आज से दिल्ली में LPG सिलेंडर का रेट 794 रुपये हो गया है, यानी सिर्फ फरवरी में LPG सिलेंडर के दाम 125 रुपये बढ़ चुके हैं। एलपीजी की कीमतों में वृद्धि ऐसे समय में हुई है, जब भारत में पेट्रोल की कीमतें अबतक के उच्चतम स्तर को छू रही है।

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत

– देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कीमत 1,349 रुपये है। वहीं, 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 694 रुपये है।

– कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,410 रुपये और घरेलू गैस की कीमत 720.50 रुपये है।


– मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,297.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई है। वहीं, 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये है।

– चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की 1,463.50 रुपये प्रति सिलेंडर है। 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 710 रुपये है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)