मारुति सुजुकी जनवरी से बढ़ाएगी वाहनों की कीमत

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना वायरस: मारुति की बिक्री मार्च में 47 फीसदी घटी

नई दिल्ली। प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी जनवरी 2020 से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाएगी। कंपनी के अनुसार, लागत राशि में वृद्धि होने के कारण वाहनों की कीमत बढ़ानी पड़ रही है।

कंपनी ने कहा कि अलग-अलग मॉडलों के लिए मूल्य वृद्धि अलग-अलग की जाएगी।


कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा, “विभिन्न लागत राशि में बढ़ोतरी होने के कारण पिछले एक साल में कंपनी के वाहनों की कीमतों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।”

कंपनी ने कहा, “इसलिए कंपनी को जनवरी 2020 से अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत बढ़ाकर अपने उपभोक्ताओं से कुछ अतिरिक्त कीमत वसूलना जरूरी हो गया है।”


मारुति सुजुकी के वाहनों की बिक्री नवंबर में 1.9 फीसदी घटी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)