ममता बनर्जी का पीएम मोदी से सवाल, ‘बीजेपी बाबू, ‘जय श्री राम’ तो बोलते हैं लेकिन क्या अब-तक एक भी राम मंदिर बनवाया?

  • Follow Newsd Hindi On  

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच चुनावी घमासान जारी है। पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए अब ममता ने सवाल उठाए हैं कि वह जय श्रीराम का जाप करने में व्यस्त हैं लेकिन राम मंदिर अभी तक क्यों नहीं बनवा पाए हैं। ममता सोमवार को बिष्णुपुर में रैली संबोधित कर रही थीं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बीजेपी बाबू, आप जय श्रीराम कहते हैं लेकिन क्या अब तक एक भी राम मंदिर बनवाया? चुनाव के समय रामचंद्र आपके पार्टी एजेंट बन जाते हैं, आप कहते हैं रामचंद्र मेरे इलेक्शन एजेंट हैं। आप जय श्रीराम कहते हैं और दूसरों को ऐसा बुलवाने के लिए दबाव डालते हैं।’


गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी ने झारग्राम में रैली के दौरान जय श्रीराम के नारे लगाए थे और कहा था कि पश्चिम बंगाल में हालात ऐसे हैं कि कोई जय श्रीराम बोले तो उसे जेल में डाल दिया जाता है। नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडियो के संबंध में यह कहा था जिसमें कुछ लोग ममता के काफिले में जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे।

दरअसल पश्चिम बंगाल के चंद्रकोण में सीएम ममता बनर्जी का काफिला गुजरने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने लगे। ममता ने काफिला रुकवाया और कार से उतर आईं और नारेबाजी कर रहे लोगों पर बरस गईं। इनमें से तीन को कथित रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है।

झारग्राम में चुनावी रैली के दौरान ममता बनर्जी पर वार करते हुए पीएम ने कहा, ‘दीदी ने जय श्रीराम का अभिवादन करने भर से ही लोगों को जेल में डालना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल में राम नाम लेना भी अपराध हो गया है क्या? अरे दीदी, राम जी के आगे अच्छे-अच्छों का अहंकार चूर-चूर हो गया, आपका अहंकार कहां तक ठहर पाएगा।’


‘जो बीजेपी चाहती है वह नहीं बोलूंगी’

आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘आप किसी को नारे लगाने के लिए जोर नहीं दे सकते। हम भगवान राम का सम्मान करते हैं और उन्हें सम्मान देना अच्छी तरह जानते हैं। मैं जय हिंद बोलूंगी, वंदे मातरम बोलूंगी, मा माटी मानुष कहूंगी, तृणमूल कांग्रेस कहूंगी लेकिन वह नहीं कहूंगी जो बीजेपी लोगों से बुलवाना चाहती है।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)