Jharkhand: पंजाब के होनहार नेशनल हॉकी खिलाड़ी गुरुशरण सिंह ने रांची में की आत्महत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
National hockey player Gursharan Singh commits suicide in Ranchi

नेशनल हॉकी खिलाड़ी और एजी ऑफिस में एकाउंटेंट के पद पर पदस्थापित गुरुशरण सिंह ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। 28 वर्षीय गुरुशरण सिंह पंजाब (Punjab) के रहने वाले थे। लेकिन पिछले कुछ साल से वे रांची में ही रह रहे थे। रांची (Ranchi) नौकरी करने से पहले वे पंजाब से ही नेशनल प्रतियोगिता में खेल चुके हैं।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद डोरंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डोरंडा थाना के एसआई शशि शेखर ने बताया कि परिजनों के आने के बाद पूरा मामला साफ हो पाएगा। हालांकि अभी तक पूछताछ में किसी तरह का विवाद या डिप्रेशन की बात सामने नहीं आई है और न ही मौके से कोई सुसाइड नोट मिला है।


ऐसे में गुरुशरण ने किस बात को लेकर आत्महत्या की है, इस बारे में तब ही कुछ पता चल पाएगा जब उसके परिवार वालों से बात हो पाएगी। गुरुशरण ने अपने परिजनों का फोन नहीं उठाया। कई बार फोन करने पर भी जब गुरुशरण ने फोन नहीं उठाया, तब परिजनों ने रांची में रहने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी राजन सिंह को फोन कर गुरुशरण के बारे में पूछा।

राजन सिंह जब गुरुशरण के सरकारी क्वॉर्टर में पहुंचे तो उसका दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा काफी खटखटाने पर भी गुरुशरण ने दरवाजा नहीं खोला। धक्का देने पर दरवाजा अपने आप खुल गया और अंदर का दृश्य देखकर राजन सिंह चौंक गए। कमरे में गुरुशरण फांसी के फंदे से लटके हुए थे।

इसके बाद राजन ने  गुरुशरण की आत्महत्या की सूचना पंजाब में रहने वाले उनके परिजनों को भी दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरु शरण पहले पंजाब की तरफ से हॉकी खेला करते थे। स्पोर्ट्स कोटे से ही उनकी नौकरी एजी ऑफिस में हुई थी, जिसके बाद उनका तबादला रांची हो गया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)