निवेशकों की हुई चांदी, पतंजलि के स्वामित्व वाली कम्पनी ने 6 महीने में दिया 39120 फीसद का रिटर्न

  • Follow Newsd Hindi On  
भूमि पूजन कार्यक्रम में अयोध्या पहुंचे बाबा रामदेव बोले- यहां पतंजलि का भव्य गुरुकुल बनाएंगे

शायद ही कभी किसी ने सोचा हो कि दिवालिया हो चुकी रुचि सोया (Ruchi Soya) शेयर मार्केट (Share Market) में अचानक से धूम मचा देगी। रूचि सोया (Ruchi Soya) का भाव 24 जनवरी 2020 को 3.32 रुपये प्रति शेयर था  वह आज 1367.20 रुपये पर कारोबार कर रही है।

इस कंपनी का अधिग्रहण बाबा रामदेव के स्वामित्व वाली पतंजलि (Patanjali) ने पिछले साल ही पूरा किया था। खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum), हिंडाल्को (Hindalco) और बॉश (Bosh) से भी अधिक मूल्यवान हो गई है, जो अपने-अपने क्षेत्र की शीर्ष कंपनियों में से एक है।


रुचि सोया (Ruchi Soya) एक साल पहले इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के दायरे में आई थी। इसके बाद पतंजलि आयुर्वेद ने इसे खरीद लिया था। अब ये कंपनी मार्केट कैपिटलाइजेशन में टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाटा स्टील (Tata Steel) को कड़ी टक्कर दे रही है।

दिसंबर 2019 से अब तक दिया 39,119.88 फीसद का रिटर्न

जिन्‍होंने इस कंपनी के शेयर कम दाम पर खरीदे थे। आज उनकी चांदी हो गई है। 18 दिसंबर 2019 से 23 जून 2020 तक रूचि सोया के शेयरों ने निवेशकों को 39,119.88 फीसद का रिटर्न (Return) दिया है। पिछले कई दिनों से लगातार इसके शेयरों में अपर सर्किट लग रहा है।

पिछले 6 महीने में रूचि सोया के शेयरों में तेजी से आया उछाल

रूचि सोया (Ruchi Soya) के 99 फीसद (Percent) शेयर कैंसिल हो गए थे। ऐसे में अगर देखें तो शेयरों की कीमत अगर 2,700 रुपये प्रति शेयर के स्‍तर पर पहुंचती है तो यह इसका ब्रेक-इवन प्‍वाइंट होगा। जिसका मतलब ये हुआ कि नो प्रॉफिट-नो लॉस की स्थिति आएगी।


24 जून को रूचि सोया के शेयरों की खरीद के 43,177 सौदे हुए और इसमें 5 फीसद का अपर सर्किट लगा। बीएसई (BSE) पर इसके शेयरों की कीमत 1367.20 रुपये प्रति शेयर रही। इस लिहाज से जिसने भी रूचि सोया (Ruchi Soya) में निवेश किया उसे अच्छा खास लाभ मिला।

रूचि सोया के शेयर को खऱीदना कितना फायदेमंद है?

बाज़ार विषेषज्ञों के मुताबिक शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है और इसमें अपर सर्किट लगता आ रहा है। ऐसे में जो निवेशक कम समय में निवेश की सोच रहे हैं उन्हें शेयरों की खरीदारी से बचना चाहिए। अगर कोई लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहता है तो उसे थोड़ा-थोड़ा कर इस शेयर की खरीदारी करनी चाहिए, क्योंकि अभी इस शेयर की कीमतें कंसोलिडेट करेंगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)