PM मोदी ने अरुणाचल को दी बधाई, केजरीवाल बोले, ‘दिल्ली को भी है राज्य दर्जे का इंतजार’

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली के सरकारी स्कूल में मेलानिया ट्रंप के कार्यक्रम से केजरीवाल-सिसोदिया बाहर, AAP ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

अरुणाचल प्रदेश को 20 फरवरी 1987 को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था। आज इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लोगों को ट्वीटर के जरिये पूर्ण राज्य के स्थापना दिवस की बधाई दी। PM मोदी के इस ट्वीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को भी पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग की और लिखा कि, कृपया इसे पूर्ण करें सर!

CM केजरीवाल ने लिखा कि ‘सर…दिल्ली भी अपने पूर्ण राज्य दिवस का इंतजार कर रही है। आपने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि आप दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। कृप्या इसे पूर्ण करें सर। दिल्ली के लोग 70 सालों से इस अन्याय का सामना कर रहे हैं।’



PM मोदी का ट्वीट


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर ट्वीटर के माध्यम से लोगों को बधाई देते हुए लिखा कि ‘अरुणाचल प्रदेश के लोगों को उनके पूर्ण राज्य दिवस पर बधाई। अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति खास है और वहां के लोग अपनी अद्भुत प्रकृति के साथ-साथ देशभक्ति के उत्साह के लिए जाने जाते हैं। आने वाले वर्षों में राज्य समृद्ध हो।’

बता दें कि इसके अलावा CM केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री डॉ॰ हर्षवर्धन के उस बयान को भी याद दिलाया जिसमें वो कह रहे हैं कि केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद जो सबसे पहला काम करेंगे वो होगा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना।


केंद्रीय मंत्री के उस बयान वाले वीडियो को शेयर करते हुए CM केजरीवाल ने लिखा कि ‘ये वीडीयो देखिए। भाजपा ने कहा था कि केंद्र में सरकार बनते ही पहला काम यही करेंगे- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा। भाजपा को अपना वादा पूरा करना चाहिए।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)