गुजरात: सैनिक के ड्यूटी पर जाने से चिंतित पत्नी ने की आत्महत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
गुजरात: सैनिक के ड्यूटी पर जाने से चिंतित पत्नी ने की आत्महत्या

जम्मू-कश्मीर में तैनात जवान के गत दिनों ड्यूटी पर जाने से चिंतित पत्नी ने पुलवामा में CRPF जवानों पर हमले के बाद भय के चलते खुद को फांसी लगा ली।

गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया गांव के भूपेंद्र सिंह जेठवा गत दिनों अपने परिवार से मिलने आए थे। कुछ दिन रुकने के बाद जब वे कश्मीर के गुलमर्ग में ड्यूटी पर वापस चले गए तो उनकी पत्नी मीनाक्षी चिंतित रहने लगी। 14 फरवरी को जब पुलवामा में CRPF के जवानों पर आतंकी हमला हुआ तो भय की मनोदशा में मीनाक्षी ने अपने कमरे में खुदकशी कर ली।


देर रात उसके परिवार वाले सामाजिक समारोह से लौटे, लेकिन कमरे का दरवाजा बंद था। सुबह जब मीनाक्षी नहीं उठी तो उन्होंने दरवाजा खोला तो उसे फंदे पर लटका पाया। घटना की जांच कर रही महिला पुलिस निरीक्षक के एन जाडेजा ने बताया कि पति के जाने के बाद से वह काफी चिंतित थी, लेकिन CRPF पर हमले के बाद अधीर होकर यह कदम उठा लिया।


बिहार: पुलवामा शहीदों के परिजनों का दर्द बर्दाश्त नहीं कर सके बुजुर्ग, हार्ट अटैक से हुई मौत

बिहार: DM की बड़ी पहल, पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान की बेटियों को लिया गोद


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)