अब RTGS और NEFT करने पर नहीं लगेगा अतिरिक्त चार्ज, जानें RBI Monetary Policy से जुड़ी बातें

  • Follow Newsd Hindi On  

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक में नीतिगत दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है। अब रेपो रेट (Repo Rate) 6 फीसदी से घटकर 5.75 फीसदी हो गई है। इससे आपके होम लोन, कार लोन का बोझ कम होगा। रेपो रेट के अलावा आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) को 5.50 और बैंक रेट को 6 फीसदी कर दिया है।

RBI ने गुरुवार को एक और अहम फैसला लिया है जिसके अनुसार, बैंकों से RTGS (Real-time gross settlement) और NEFT (National Electronic Funds Transfer) के लिए लगने वाले चार्ज अब लागू नहीं होंगे। जल्द ही इसको लेकर एक सर्कुलर जारी कर दिया जाएगा, जिसे देश के हर बैंक के पास पहुंचाया जाएगा।


आपको बता दें कि RTGS का उपयोग लाखों रुपये ट्रांसफर करने में किया जाता है। जब भी भारी रकम ट्रांसफर की जाती है, तो ट्रांसफर के लिए कुछ चार्ज लगता है। लेकिन अब ये नहीं लगेगा, यानी छोटे या बड़े कारोबारी जो सेकेंड में अपना पैसा ट्रांसफर करते हैं उनके लिए खुशखबरी है। इसके साथ ही NEFT के जरिए भी होने वाले मनी ट्रांसफर पर लगने वाले चार्ज भी अब नहीं लगेंगे।

आपको बता दें कि आरबीआई की ओर से ये भी कहा गया कि एटीएम का उपयोग बढ़ने की वजह से बीते कुछ समय से एटीएम से जुड़ी फीस और चार्ज में बदलाव की मांग हो रही है। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए ही कमेटी बनाने का फैसला लिया गया है। तो हो सकता है कि अब कमेटी की रिपोर्ट केबाद एटीम से पैसे निकालने पर भी चार्ज ना लगे।

RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक में 0.25 बेस प्‍वाइंट की कटौती हुई है। इसी के साथ अब नई रेपो रेट 5.75% हो गई है। आरबीआई की पिछली दो बैठकों में भी एमपीसी रेपो रेट में क्रमश: 0.25 फीसदी की कटौती कर चुकी है। यानी जून में लगातार तीसरी बार केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट घटाई है। वहीं रिजर्व बैंक के इतिहास में पहली बार है जब आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति के बाद लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कमी आई है। ऐसा माना जा रहा था कि मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत दरों (रेपो रेट) में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है।


आर्थिक विकास की रफ्तार सुस्त पड़ने से रिजर्व बैंक पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव बढ़ गया था। मोदी सरकार 2.0 की शुरुआत ही आम लोगों के लिए तोहफा लेकर आई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को रेपो रेट में 0.25 बेस प्वाइंट की कटौती की है, जिसका सीधा फायदा आपकी EMI में देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं सबसे बड़े बैंक की तरफ से एक और तोहफा दिया गया है, जिसके तहत अब पैसे ट्रांसफर करने पर लगने वाले चार्ज को हटा दिया या फिर कम कर दिया गया है।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)