RRC MTS Recruitment 2019: रेलवे ने 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकाली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
Railway Recruitment Board: 1.4 लाख भर्तियों के लिए 2.40 करोड़ अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

RRC MTS Recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) ने उत्तर रेलवे में मल्टी टास्किंग स्टाफ (RRC MTS) के कई पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आरआरबी एमटीएस में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।

आरआरसी ने अपने भर्ती नोटिस में स्पष्ट कहा है कि किसी पद के लिए आवेदन करने मात्र से अभ्यर्थी को योग्य नहीं मान लिया जाएगा। बल्कि इसके लिए लिखित परीक्षा होगी। साथ ही उम्मीदवार को भर्ती प्रक्रिया के सभी चरणों को पूरा करना होगा।


इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर 2019 से शुरू होगी। आरआरबी एमटीएस के लिए जरूरी योग्यता और रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन की आखिरी तारीख 15-10-2019 रात 12 से पहले ही अप्लाई कर लेना चाहिए।

पद संख्या – सामान्य -39, एससी-14, एसटी -04, ओबीसी- 25, ईडब्ल्यूएस- 09, कुल=94

दिव्यांग -03, एक्स सर्विसमैन- 19, सीसीएए -19


यहां आप भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं- RRC MTS Recruitment 2019 notice

RRC MTS  Recruitment 2019 की महत्वपूर्ण तिथियां:

16-09-2019 : ऑनलाइन आवेदन शुरू
15-10-2019 : ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख
31-10-2019 : के बाद कभी भी लिखित परीक्षा हो सकती है।


RRB JE CBT 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, @ rrbonlinereg.in पर चेक करें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)