अब बिस्किट बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी पारले में मंदी, 10 हजार लोगों की हो सकती है छंटनी

  • Follow Newsd Hindi On  
Lockdown: भारत लॉकडाउन के बीच ‘Parle G’ बांटेगी 3 करोड़ बिस्किट के पैकेट

भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी का असर दिखने लगा है। आए दिन अलग-अलग कंपनियों द्वारा मांग में कमी, उत्पादन में कटौती और कर्मचारियों की छंटनी जैसी खबरें आ रही हैं। अब इसका शिकार बिस्टिक उद्योग भी हो रहा है। बिस्किट बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी पारले प्रॉडक्ट्स (Parle Products) मांग में सुस्ती आने के कारण 8,000-10,000 लोगों की छंटनी कर सकती है।

8 से 10 हजार लोगों की हो सकती है छंटनी

कंपनी के कैटिगरी हेड मयंक शाह (Mayank Shah) ने बताया, ‘हमने 100 रुपये प्रति किलो या उससे कम कीमत वाले बिस्किट पर GST घटाने की मांग की है। ये आमतौर पर 5 रुपये या कम के पैक में बिकते हैं। हालांकि अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो हमें अपनी फैक्टरियों में काम करने वाले 8,000-10,000 लोगों को निकालना पड़ेगा। सेल्स घटने से हमें भारी नुकसान हो रहा है।’


1 लाख कर्मचारी करते हैं काम

पारले-जी (Parle-G), मोनैको और मैरी (Marie) बिस्किट बनाने वाली पारले की सेल्स 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होती है। 10 प्लांट ऑपरेट करने वाली इस कंपनी में एक लाख कर्मचारी काम करते हैं। पारले के पास 125 थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं। कंपनी की सेल्स का आधा से ज्यादा हिस्सा ग्रामीण बाजारों से आता है।

GST के कारण हुआ नुकसान

मयंक शाह के मुताबिक GST लागू होने से पहले प्रति 100 किलो बिस्किट पर 12 प्रतिशत की दर से टैक्स लागू होता था। हमें उम्मीद थी कि 2 साल पहले GST व्यवस्था लागू होने पर भी इस तरह के रेट तय किए जाएंगे लेकिन हमारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। सरकार ने टैक्स को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया। जिसके कारण कंपनियों को बिस्किट के दामों में वृद्धि करनी पड़ी जिसका असर सेल पर पड़ा और वहां गिरावट दर्ज की जा रही है।

गौरतलब है कि इन दिनों अलग-अलग क्षेत्रों से मंदी खबरें आ रही हैं। ऑटोमोबाइल और रिटेल प्रोडक्ट्स से जुड़ी कंपनियों पर भी आर्थिक मंदी के संकेतों का असर साफ दिख रहा है। जिसके कारण कंपनियों ने एहतियातन कर्मचारियों की छंटनी करना शुरू कर दिया है। वैसे कंपनियों को उम्मीद है कि सरकार कुछ ऐसे उपाय करेगी जिससे अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिल सके।



GDP: विश्व बैंक की रिपोर्ट से लगा झटका, भारतीय अर्थव्यवस्था 2 पायदान फिसलकर 7वें नंबर पर आई

Hero MotoCorp: 4 दिन तक बंद रहेंगे देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)