स्त्री स्वाभिमान योजना: महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार की एक पहल

  • Follow Newsd Hindi On  
स्त्री स्वाभिमान योजना: महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार की एक पहल

प्रधानमंत्री की ‘स्त्री स्वाभिमान योजना’ 27 जनवरी 2018 को पूरे भारत में लागू की गयी थी। सुचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय द्वारा लागू की गयी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के ग्रामीण और दूर दराज के क्षेत्रों में महिलाओ और लड़कियों के बीच पर्यावरण अनुकूल सेनेटरी पैड (Sanitary Pad) का वितरण करना है।

बता दें कि इसके स्त्री स्वाभिमान ड्राइव के तहत देशभर के CSC में सुक्ष्म सेनेटरी नेपकिन विनिर्माण इकाइयां स्थापित की जाएंगी, जो महिलाओ के लिए रोजगार के अवसर उत्त्पन्न में भी मददगार होगी। इस योजना के तहत बांटे जाने वाले पैड CSC द्वारा निर्मित होंगे, जो पर्यावरण के अनुकूल और सस्ते होंगे।


स्त्री स्वाभिमान योजना का उद्देश्य

इस योजना के ज़रिये केंद्रीय सरकार का उद्देश्य मासिक धर्म स्वास्थय और स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाना है। इसके अतिरिक्त उत्पादन इकाई स्थापित करने से महिलाओं के लिए रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस पहल से महिला सशक्तिकरण में सहायता होगी।

योजना के लाभ


  • इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओ और लड़कियों को सस्ती, विश्वश्नीय और आधुनिक सेनेटरी पैड के लिए CSC पहल है।
  • यह पैड सुरक्षित और कीमत में सस्ते होंगे।
  • सुरक्षा और स्वछता प्रदान करने पर ज़ोर।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)