पटना: सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराया केस, एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  
पटना: सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराया केस, एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता ने अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मीडिया ख़बरों के मुताबिक, सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में अभिनेत्री के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। रिया चक्रवर्ती के ऊपर सुशांत को प्यार में फंसाकर उनसे पैसे लेने और आत्महत्या के लिए उकसाने और परिवार से दूर करने का आरोप लगाया गया है।

परिवार का आरोप सुशांत के साथ हुआ फ्रॉड

जानकारी के मुताबिक, सुशांत के पिता ने रविवार को राजीव नगर थाने में आईपीसी की धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत रिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिजनों ने कहा है कि सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया और उनके साथ फ्रॉड किया गया।


परिवार को मुंबई पुलिस की जाँच पर भरोसा नहीं

बता दें, सुशांत के सुसाइड मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने रिया से काफी पूछताछ की थी। लेकिन, पटना में दर्ज कराए गए मामले में सुशांत के पिता ने लिखा कि उन्‍हें मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। चूंकि वह अकेले हैं, इसलिए पटना पुलिस से इस मामले में जांच करने की मांग कर रहे हैं।

पटना पुलिस की टीम पहुंची मुंबई

केस दर्ज करने के बाद सोमवार को पटना पुलिस के दो इंस्पेक्टर और दो दारोगा की टीम मामले की छानबीन करने के लिए प्लेन से मुंबई पहुंचे। यह टीम मुंबई पुलिस के साथ मिलकर उनसे केस डायरी के अलावा दूसरे जरूरी कागजात हासिल करेगी। पटना के सीनियर एसपी उपेंद्र शर्मा ने इस खबर की पुष्टि की है। शर्मा के आदेश पर राजीव नगर के थाना प्रभारी को इस केस का आईओ बनाया गया है।

डिप्रेशन की बात से परिवार का इंकार

रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत की मौत की वजह डिप्रेशन बताए जाने से उनका परिवार नाराज है। परिवार का कहना है कि उन लोगों को सुशांत के डिप्रेशन की जानकारी ही नहीं थी। फिलहाल, मुंबई पुलिस इस मामले में प्रोफेशनल ऐंगल के होने की भी जांच कर रही है। मुंबई पुलिस ने अब तक बॉलीवुड की 40 हस्तियों से पूछताछ की है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सुशांत को कहीं जानबूझकर कई फिल्‍मों से अलग कर दिया गया या नहीं।


गौरतलब है कि पिछले दिनों रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने भी गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की सीबीआई (CBI) जांच कराए जाने की गुहार लगाई थी। रिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके आकस्मिक निधन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि मैं इंसाफ के लिए हाथ जोड़कर आपसे अपील करती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो। मैं बस इतना समझना चाहती हूं कि सुशांत ऐसे कौन से दबाव में था कि उसने यह कदम उठाने का फैसला ले लिया। सत्यमेव जयते’।


सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अमित शाह से लगाई गुहार- एक्टर की मौत की CBI जांच हो

बिहार: सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, रिया चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)