IPL 2020: आईपीएल से शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को झटका, टीम के स्टाफ मेंबर हुए कोरोना पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  
Team Chennai Super Kings bowler staff members test positive for COVID19

IPL 2020: आईपीएल के 13वें सीजन की शुरूआत होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तगड़ा झटका लगा है। एक ताजा खबर के मुताबिक दुबई में मौजूद पूरी टीम का शुक्रवार को कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें टीम के कई स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

सीएसके के दल में शामिल एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं टीम शुक्रवार (28 अगस्त) को ही अभ्यास शुरू करने वाली थी, लेकिन अब उसे एक सप्ताह ज्यादा क्वारंटीन रहना होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट की खबर के मुताबिक, टीम के प्लेयर, सपोर्ट स्टाफ और पदाधिकारियों में से किसे कोरोना हुआ है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।


माना जा रहा है कि दुबई में पहुंचने के बाद टीम का वह सदस्य पॉजिटिव पाया गया है। चेन्नई की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी। नियमों के मुताबिक उसे छह दिन के लिए क्वारंटीन रहना था। जिसे टीम ने शुक्रवार को ही पूरा कर लिया था, लेकिन अब उसे एक सप्ताह और अभ्यास के लिए इंतजार करना होगा। टूर्नामेंट का आगाज 19 सितंबर को होना है।

ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के पूरे दल का कोरोना टेस्ट शुक्रवार को ही होगा। BCCI ने यूएई पहुंचने से पहले टीमों के लिए तीन कोरोनावायरस टेस्ट को अनिवार्य कर दिया था, ताकि वे अपनी प्रैक्टिस शुरू कर सकें। चेन्नई के खिलाड़ियों के चौथे कोरोना टेस्ट का रिजल्ट शनिवार 29 अगस्त को ही पता चलेगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)