बिहार विधानमंडल मॉनसून सत्र : नजर नहीं आए तेजस्वी, पूछे जाने पर पत्रकारों पर भड़की राबड़ी

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार बंद पर तेजस्वी ने नीतीश को चेताया, बोले- चालाकी दिखाई तो अंजाम बुरा होगा

पटना | बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन शुक्रवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भाग लेने नहीं पहुंचे। सत्र में सभी की निगाहें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ थी लेकिन वो नहीं पहुंच सके।

सदन की कार्यवाही में भाग लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी पहुंची लेकिन तेजस्वी यादव नहीं पहुंच सके। इस संबंध में जब उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछा गया तो वह पत्रकारों पर ही झल्ला उठी। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि तेजस्वी आपके ही घर में हैं। राबड़ी देवी विधान परिषद की कार्यवाही में शामिल होने पहुंची, तब राजद के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।


इस दौरान पत्रकारों ने जब राबड़ी देवी से तेजस्वी यादव के संबंध में पूछा तो उन्होंने झल्लाते हुए कहा, “तेजस्वी आपके ही घर में हैं।”

दरअसल लोकसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद 29 मई को हुई राजद की समीक्षा बैठक के बाद से तेजस्वी यादव सार्वजनिक रूप से पटना में नजर नहीं आए हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही तेजस्वी यादव लापता हैं और किसी को ये जानकारी नहीं है कि आखिर वो हैं कहां। विधानमंडल के सत्र में आने को लेकर ये तय माना जा रहा था कि तेजस्वी फिर से मोर्चा संभालेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका।


कहाँ हैं तेजस्वी यादव? रघुवंश प्रसाद सिंह के बाद अब जीतन राम मांझी ने कही ये बात


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)