महाराष्ट्र : रेल ट्रैक के पास PUBG खेल रहे दो लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
PUBG Mobile addict in Punjab spends over Rs 2 lakh from his grandfather's pension bank account

PUBG खेल धीरे-धीरे बेहद खतरनाक होता चला जा रहा है। लोग इस गेम की दिवानगी में अपनी जान तक गंवाने लगे हैं। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में एक ऐसी ही वारदात सामने आई है। दो व्यक्ति ऑनलाइन गेम PUBG खेलने के चक्कर में रेल की चपेट में आ गए। घटना हिंगोली के खटकली बाईपास से 570 किलोमीटर से अधिक दूरी पर हुई।

कैसे हुई दुर्घटना

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को नागेश गोरे (24) और स्वप्निल अन्नपूर्णे (22) रेलवे पटरियों के पास PUBG खेल रहे थे और हैदराबाद-अजमेर ट्रेन की चपेट में आ गए। उनके शव देर रात आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों द्वारा को मिले।


PUBG क्या है

प्लेयरयूनिड्स बैटलग्राउंड, जिसे लोकप्रिय रूप से PUBG कहा जाता है। ये  दक्षिण कोरियाई मूल का एक ऑनलाइन मल्टी-प्लेयर गेम है जिसे विशेषज्ञों ने अत्यधिक नशे की लत कहा है और इसे खेलने वाले कई लोग में हिंसक व्यवहार भी देखा गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)