‘उजाला योजना’ के तहत कम कीमतों पर मिल रहे हैं एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखें, जानें कैसे करें अप्लाई

  • Follow Newsd Hindi On  
'उजाला योजना' के तहत कम कीमतों पर मिल रहे हैं एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखें, जानें कैसे करें अप्लाई

सरकार ने कई ऐसी योजनाओं का आरंभ किया, जिनका उद्देश्य सीधा आम जनता को लाभ पहुंचा कर उन्हें सशक्त करना है। इन्हीं में से एक योजना ‘उजाला योजना’ (Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All) है। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 मई 2015 को ‘बचत लैंप योजना’ के बदले लागू किया गया था।

शादी करने पर सरकार की तरफ से किन्हें मिलते हैं 2.5 लाख रुपये? जानें कैसे करें आवेदन


उजाला योजना की शुरुआत देश भर में फ्री एलईडी बल्ब (LED Bulb) उपलब्ध कराने के लिए की गई थी, ताकि ऊर्जा की खपत को कम किया जा सके। दरअसल, आम बल्बों के मुकाबले एलईडी बल्ब की रौशनी तेज होती है और यह बिजली भी कम लेते हैं। इस योजना में बताया गया है कि लोगों द्वारा अगर पूर्ण रूप से इन बल्बों का उपयोग किया जाए तो 10.5 अरब KWH उर्जा की बचत होगी।

उजाला योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई उजाला योजना का मुख्य देश भर में एलईडी बल्ब के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है, जिससे बिजली की खपत को कम किया जा सके। इस योजना के तहत घरों में बिजली की खपत को कम कर उस बिजली का इस्तेमाल अन्य क्षेत्रों जैसे कृषि सिंचाई, फैक्ट्री आदि में करना है, जिससे बिजली बचाने के साथ- साथ उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके। साथ ही 24 बिजली उपलब्ध करवाना भी इस योजना का उद्देश्य है।


उजाला योजना की खास बातें

  • एलईडी बल्ब के उपयोग से बिजली की खपत कम होगी।
  • बिजली की ज्यादा खपत से उत्सर्जित होने वाली कार्बन गैस की मात्रा में भी कमी आएगी, जिससे पर्यावरण को फायदा होगा।
  • इस योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य लोगों को बिजली की खपत कम करने के लिए जागरूक करना है।
  • केंद्र सरकार की इस योजना के तहत एलईडी बल्बों की कीमत पर सब्सिडी दी जा रही है। लोगों के लिए बल्ब बाजार से 40% सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं।
  • इस योजना के तहत दिए जाने वाले एलईडी बल्ब पर लाभकारियों को 2.5 -3 वर्ष की गारंटी भी मिल रही है।

उजाला योजना के लाभ

  • सरकार ने इस योजना के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre) को नियुक्त किया है, जिसके डिजिटल पोर्टल के माध्यम से इस योजना के तहत बिजली के उपकरणों को पर खरीदा जा सकता है।
  • इसके तहत लाभकारी कम से कम 50 एलईडी बल्ब, 20 ट्यूबलाइट तथा 4 छत वाले पंखे सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। इस के लिए लाभकारी को अपने निकट के कॉमन सर्विस सेंटर पर आर्डर देना होगा।
  • उजाला योजना के तहत एनर्जी ईफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (Energy Efficiency Services Limited) सेंटर बिजली के उपकरणों पर वारंटी प्रदान करता है। एलईडी बल्ब की कीमत 70 रुपए है और 3 साल की वारंटी दी जा रही है। वहीं 3 साल की वारंटी के साथ ट्यूबलाइट की कीमत 220 रुपए है। पंखे की कीमत 1110 रुपए है और इस पर 2.5 सालों की टेक्निकल वारंटी मिल रही है।

कैसे करें अप्लाई?

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक को EESL की ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा आवेदक अपने क्षेत्र के पॉवर हाउस से संपर्क कर सकते हैं। इस योजना की ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक कॉमन सर्विस सेंटर से भी संपर्क कर सकते हैं।

कौन से दस्तावेज हैं जरूरी?

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • बिजली का बिल या फोन का बिल (Bill as Address Proof)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)

PAN कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)