UP Board Result 2020: जानें किस दिन घोषित किया जाएगा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी बोर्ड का 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम हुआ कम, शेष 70 फीसदी कोर्स को तीन हिस्से में बांटा गया

UP Board 10th, 12th Result 2020:  उत्तर प्रदेश में इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा  देने वाले स्टूडेंट्स बड़े दिनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। एक खबर के मुताबिक यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने में अभी भी दो सप्ताह का समय बचा है। यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का परिणाम 27 जून की दोपहर 12.30 बजे जारी कर देगा।

यूपी बोर्ड (UP Board) द्वारा आयोजित कराई गई हाईस्कूल (High School) और इंटरमीडिएट (Intermediate) की परीक्षाओं में इस साल 50 लाख से अधिक छात्र-छात्रा शामिल हुए थे। फिलहाल बोर्ड बचे हुए प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद अब रिजल्ट की तैयारियों में लगा हुआ है।


इस बार के रिजल्ट (Result) को अत्याधुनिक बनाया गया है। इसके लिए बोर्ड एक पोर्टल के जरिए नंबर और संशोधन कर रहा है। इससे पहले बोर्ड कर्मचारियों की टीमें जाकर रिजल्ट का काम करती थीं। इस बार बोर्ड (Board)ऑनलाइन(Online) ही रिजल्ट तैयार कर रहा है।

इस वर्ष परीक्षाएं रिकार्ड समय में हाईस्कूल की 12 व इंटरमीडिएट की 15 दिनों में खत्म हो गई। लेकिन कोरोना महामारी के प्रभाव की वजह से बोर्ड तय समय पर मूल्यांकन नहीं करा सका। लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी कम समय में हमने मूल्यांकन खत्म किया। इस बार 5611072 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी।

परीक्षाओं की समाप्ति के बाद से ही यूपी बोर्ड (UP Board) द्वारा कॉपियों की जांच 16 मार्च 2020 से आरंभ करा दी गई थी। लेकिन कोविड-19 (Covid-19) महामारी के चलते पूरे देश में लगाये लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद कॉपियों की जांच के काम को बीच में रोकना पड़ा था।


सभी केंद्रों पर छात्रों के प्राप्तांकों को अपलोड किए जाने के बाद बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश हाई स्कूल रिजल्ट 2020 (Uttar Pradesh High School Result 2020) की निश्चित तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। जिसके अनुसार छात्र अपना परीक्षा परिणाम 2020 ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)