मुश्किल में आजम खान: अब विधायक बेटे पर FIR, पासपोर्ट के दस्तावेजों में फर्जीवाड़े का आरोप

  • Follow Newsd Hindi On  
आजम खान के खिलाफ दर्ज हुए 81 मामले, अवैध कब्जे से लेकर भैंस, किताब और बिजली चोरी के मुकदमे शामिल

सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अब्दुल्लाह आजम खान पर फर्जी दस्तावेजों की मदद से पासपोर्ट बनवाने का आरोप लगाया गया है।

अब्दुल्लाह आजम खान पर यह आरोप है कि पासपोर्ट में उनकी जन्मतिथि उनके हाईस्कूल, बीटेक और एमटेक के प्रमाणपत्रों से अलग है। आरोप है कि पासपोर्ट में अब्दुल्लाह आजम खान की जन्मतिथि 1 जनवरी, 1993 अंकित है जबकि पासपोर्ट में जन्मतिथि 30 सितंबर, 1990 दर्ज है।


भाजपा नेता की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

अब्दुल्लाह आजम खान पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 (1A) के तहत भी शिकायत दर्ज की गई है। रामपुर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने अब्दुल्लाह के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है।

मुश्किलों में हैं आजम खान

गौरतलब है कि हाल ही में भू-माफिया घोषित होने के बाद आज़म खान को कई झटके लगे। उनके खिलाफ जमीन अतिक्रमण के 27 मामले दर्ज किए गए। दूसरी ओर रामपुर ज़िला प्रशासन ने जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई 2 बिल्डिंगों की लीज को निरस्त करने की सिफारिश सरकार से की है।

वहीं दूसरी तरफ संसद में भाजपा की महिला सांसद पर की गई टिप्‍पणी के लिए भी आजम खान की काफी फजीहत हुई और उन्‍हें अपनी विवादित टिप्‍पणी के लिए लोकसभा में सांसद से माफी मांगनी पड़ी।



आजम खान ने रमा देवी से माफी मांगी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)