UP: नो ट्रैफिक जोन से कार उठाने पर व्यापार मंडल के नेता ने ट्रैफिक कर्मचारी को पीटा

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: नो ट्रैफिक जोन से कार उठाने पर व्यापार मंडल के नेता ने ट्रैफिक कर्मचारी को पीटा

उत्तर प्रदेश के बरेली में ट्रैफिक कर्मचारियों और व्यापार मंडल के नेता के बीच नो पार्किग जोन में खड़ी कार को खींचकर ले जाने पर विवाद उत्पन्न हो गया।

दरअसल उप्र उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री देवेंद्र जोशी अपने पिता के साथ गुरुवार दोपहर करीब एक बजे प्रभा सिनेमा के सामने बैंक में  काम से गए थे। कार सड़क किनारे खड़ी की। इतने में ट्रैफिक पुलिस की क्रेन आई और कार को उठा लिया। इस पर व्यापारी नेता की क्रेन चालक रामबहादुर व ट्रैफिक के हेड कांस्टेबल उमेश से कहासुनी होने लगी। उनका कहना था कि गाड़ी उठाने से पहले एनाउंस करना चाहिए था। आरोप है कि क्रेन का ड्राइवर अभद्रता पर उतर आया तो जोशी ने अपने संगठन के अन्य साथियों को सूचना दे दी। इस बीच ट्रैफिक पुलिसकर्मी क्रेन लेकर मौके से चले गए।


विरोध जताने को व्यापारी एकजुट होकर एसपी ट्रैफिक एससी गंगवार के कार्यालय पहुंच गए। वहां इन्होंने एसपी ट्रैफिक का घेराव कर नारेबाजी की। एसपी ट्रैफिक से इनकी तकरार हो ही रही थी कि क्रेन ड्राइवर रामबहादुर दो लोगों के साथ वहां आ गया। तब व्यापारियों ने उसी को निशाने पर ले लिया। पहले दफ्तर के अंदर दोनों पक्षों में बहस चली और फिर व्यापारी राम बहादुर को दफ्तर के बाहर खींच लाए। यहां व्यापारियों ने उसे जमकर पीटा। इसपर क्रेन ड्राइवर अभद्रता का आरोप लगाकर कार्रवाई कराने पर अड़ गया। बाद में एसपी ट्रैफिक ने राम बहादुर से माफी मंगवाई तो व्यापारी शांत हुए और मौके से चले गए।

वहीं मामले पर एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने कहा कि व्यापारी गाड़ी उठाने की शिकायत लेकर आए थे। जाते समय बाहर मैदान पर उनकी चालक से कहासुनी हो गई थी। चालक ने माफी मांग ली है। व्यापारी भी संतुष्ट हो गए हैं। कोई विवाद नहीं है।


UP: भरी सभा में किया बेइज्जत, प्रताड़ित करने का आरोप लगा दलित अधिकारी ने की आत्महत्या


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)