UPSC 2018 :  जानें तीसरी रैंक हासिल करने वाले जुनैद अहमद के खास टिप्स

  • Follow Newsd Hindi On  

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए जारी किये गए। उत्तर प्रदेश स्थित बिजनौर के जुनैद अहमद ने रिजल्ट में  तीसरा स्थान हासिल किया है। जुनैद अभी भारतीय राजस्व विभाग (IRS) में ट्रेनी अफसर के तौर पर काम कर रहे हैं। जुनैद ने बताया कि UPSC की तैयारी करने के लिए वह हर रोज पांच से छः पढ़ते थे।

जुनैद अहमद प्रतिष्ठित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्र रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनके सीनियर्स की ओर से सजेस्ट की गई बुक्स ने उनकी पढ़ाई में काफी मदद की।


जुनैद ने कहा कि इंटनेरट ने भी उनकी काफी मदद की है। यहां हर चीज मौजूद है। जुनैद ने कहा कि मुझे इस बात की उम्मीद थी कि मेरा नाम लिस्ट में होगा लेकिन कभी भी तीसरे रैंक की उम्मीद नहीं की थी।

जुनैद के पिता पेशे से एक वकील हैं और उनकी मां गृहिणी हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के नगीना शहर के सेंट मैरी स्कूल से पढ़ाई की। उनकी दो बहनें और एक छोटा भाई है।

जुनैद ने बताया कि ‘मैं एक मध्यम-वर्गीय पृष्ठभूमि से आता हूं – भारत में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा एक IAS अधिकारी बने, मेरे माता-पिता अलग नहीं थे। मैं इतना उत्सुक नहीं था, लेकिन समय के साथ मुझे एहसास हुआ कि मैं यह कर सकता हूं और फिर खुद को इसके लिए तैयार किया।


आपको बता दें, यह परीक्षा देश में में नौकरशाही के सर्वोच्च पदों के लिए आयोजित की जाती है। इस बार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 180 पद, भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए 30 पद, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए 150 पद, सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के लिए 384 पद, ग्रुप बी सर्विस के लिए 68 पदों के लिए UPSC ने वैकेंसी निकाली थी।


UPSC 2018 में श्रीधन्या ने किया कमाल, UPSC पास करने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला बनी

यूपीएससी 2018 के टॉपर कनिष्क कटारिया ने बताया अपनी सफलता का राज, माता-पिता, बहन और गर्लफ्रेंड को कहा शुक्रिया

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)