UP में प्रशासनिक फेरबदल: 15 जिलों के कप्तान सहित 25 IPS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार : 17 IPS अफसरों का तबादला, जीतेंद्र कुमार बने ADG, कई जिलों के SP भी बदले

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद पहले प्रशासनिक फेरबदल में सरकार ने शुक्रवार देर रात 25 IPS अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें 15 जिलों के कप्तान भी शामिल हैं। साथ ही, STF को 4 भागों में बांटकर अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षकों की तैनाती की गई है।

IPS रविंद्र गौड़ का तबादला SIT, लखनऊ में किया गया है। यहां वह पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर तैनात होंगे। इससे पहले गौड़ मुरादाबद के SSP थे।


आगरा के एसएसपी अमित पाठक को मुरादाबाद की जिम्मेदारी दी गई है। यहां वह एससपी के पद पर तैनात होंगे, इससे पहले वह लखनऊ के एसएसपी थे। अयोध्या के एसएसपी जोगेंद्र कुमार अब आगरा के एसएसपी होंगे। आईपीएस आशीष तिवारी को अयोध्या का एसएसपी बनाया गया है। इससे पहले तिवारी जौनपुर के एसपी थे। कुलदीप नारायण को मेरठ एसटीएफ में एसपी तैनात किया गया है

यहां देखें पूरी लिस्ट


इससे पहले जनवरी में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 64 IPS अधिकारियों के तबादले किए थे। इसमें 18 अधिकारियों को तो प्रमोशन के साथ अपने पद पर बरकरार रखा था। जबकि अन्य अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)