Weather Forecast Update: मौसम विभाग का अलर्ट, दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में हो सकती है बारिश

  • Follow Newsd Hindi On  
UP Bihar Jharkhand weather alert rain prediction and monsoon to arrive this week

Weather Forecast Update:  देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी की दस्तक (Heat knock) के साथ अब मौसम में एक बार फिर से बदलाव का अनुमान (Weather Forecast Update) लगाया जा रहा है। दिल्ली में आज यानि 06 March को बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार (IMD), एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पैदा हो रहा है, जिसकी वजह से कल यानि 5 मार्च रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को प्रभावित कर सकता है।

मौसम विभाग के अधिकारियों (Meteorological Department officials) के अनुसार आज 6 मार्च 2021 को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)  में कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही असम और मेघालय में आंधी-तूफान और गरजना के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। आईएमडी के अनुसार असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 2-3 दिन में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी संभावना जताई गई है।


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD)ने मार्च से मई तक के अपने ग्रीष्मकालीन पूर्वानुमान में कहा कि उत्तर, पूर्वोत्तर तथा पूर्व एवं पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दिन का तापामान सामान्य से अधिक रहने की आशंका है। हालांकि, दक्षिण एवं उससे सटे मध्य भारत में दिन का तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान जताया गया है।

मौसम विभाग ने कहा, ‘‘आगामी ग्रीष्मकाल में (मार्च से मई तक) उत्तर, पश्चिमोत्तर और पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर उपसंभागों तथा मध्य भारत के पूर्वी एवं पश्चिमी भागों के कुछ उपसंभागों एवं उत्तरी प्रायद्वीप के कुछ तटीय उपसंभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है।” छत्तीसगढ़, ओड़िशा, गुजरात, तटीय महाराष्ट्र, गोवा एवं तटीय आंध्र प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)