Mahatma Gandhi Jayanti 2019: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें उनके विचार, संदेश और तस्वीरें

  • Follow Newsd Hindi On  
महात्‍मा गांधी: पहले ऐसे अश्‍वेत व्‍यक्ति जिनकी तस्‍वीर ब्रिटेन के सिक्‍कों पर आएगी नजर

Mahatma Gandhi Jayanti 2019: 2 अक्टूबर का दिन भारत के लिए खासा महत्व रखता है। इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था। बुधवार को देशभर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी। महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। सदियों की अंग्रेजी दासता के खिलाफ भारतीयों को खड़ा कर देश को आजाद करने में गांधी की केंद्रीय भूमिका थी। अपने आंदोलन में सत्य और अहिंसा को मुख्य हथियार बनाने वाले गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सर्वमान्य चेहरा थे। गांधी की इस 150वीं जयंती पर आप अपने दोस्तों, सोशल मीडिया अकाउंट और परिवार के साथ महात्मा गांधी के विचार, संदेश और उनकी तस्वीर को साझा कर सकते हैं

Gandhi Jayanti 2019: विचार

–  भविष्य में क्या होगा, मैं यह नहीं सोचना चाहता। मुझे वर्तमान की चिंता है। ईश्वर ने मुझे आने वाले क्षणों पर कोई नियंत्रण नहीं दिया है।


–  जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाए हुए धन के बराबर है।

–  आपकी मान्यताएं आपके विचार बन जाते हैं,आपके विचार आपके शब्द बन जाते हैं, आपके शब्द आपके कार्य बन जाते हैं, आपके कार्य आपकी आदत बन जाते हैं, आपकी आदतें आपके मूल्य बन जाते हैं, आपके मूल्य आपकी नियति बन जाती है।

–  लंबे-लंबे भाषणों से कहीं अधिक मूल्यवान है इंच भर कदम बढ़ाना।


–  काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है।

Gandhi Jayanti 2019: WhatsApp Messages

अहिंसा का पुजारी
सत्य की राह दिखाने वाला
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें
वो बापू लाठी वाला
Happy Gandhi Jayanti

गांधी जयंती पर मेरा
सभी से बस यही कहना है
जीना है तो गांधी जैसे
वरना जीना भी क्या जीना है
Happy Gandhi Jayanti

खादी मेरी शान है
कर्म ही मेरी पूजा है
सच मेरा करम है
और हिंदुस्तान मेरी जान है
Happy Gandhi Jayanti

दे दी हमें आज़ादी
बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत
तूने कर दिया कमाल
Happy Gandhi Jayanti

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी
कभी ना जिसने हिम्मत हारी
सांस दी हमें आज़ादी की
जन जन जिसका हैं बलिहारी
Happy Gandhi Jayanti

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)