Ghaziabad: मोदीनगर की फैक्ट्री में जोरदार धमाके के साथ लगी आग, आठ की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Ghaziabad: मोदीनगर की फैक्ट्री में जोरदार धमाके के साथ लगी आग, आठ की मौत

पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में सात महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। हादसे में कम-से-कम चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मेरठ के पास मोदीनगर में स्थित एक फैक्ट्री में इस अवैध फैक्ट्री में बर्थडे केक पर लगने वाले पेंसिल बम और मोमबत्ती बनाई जाती है। रविवार दोपहर बाद इस फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हुआ। हादसे की सूचना मिलने के तत्काल बाद ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने का काम जारी है। गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए फैक्ट्री में धमाके की पुष्टि की है। हालांकि फैक्ट्री में धमाका किस वजह से हुआ, इन कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।


आग लगने के कारण बाहर नहीं निकल सके लोग

चीफ फायर सेफ्टी ऑफिसर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 4 बजे के करीब यहां एक छप्पर में आग लगी जिसके बाद यह पूरी फैक्ट्री में फैल गई। अंदर काम कर रहे लोग बाहर नहीं निकल सके। जलने की वजह से इन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फैक्ट्री मालिक का नाम नितिन बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अंदर कुछ और लोग भी फंसे हो सकते है जिन्हें निकालने के लिए पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम लगी हुई है।

वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोप है कि 3 महीने पहले ही यह फैक्ट्री अवैध रूप से शुरू की गई थी और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।


कुख्यात अपराधी विकास दुबे पर यूपी सरकार की कार्रवाई, JCB से ढ़हाया गया घर

यूपी में 6 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, ऑनलाइन चलेगी क्लास


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)