ऑनलाइन चेक करें अपना EPF बैलेंस, ये है पूरी प्रक्रिया

  • Follow Newsd Hindi On  
ऑनलाइन चेक करें अपना EPF बैलेंस, ये है पूरी प्रक्रिया

अगर आपकी सैलरी से ‘प्रोविडेंट फंड’ (Provident Fund) कट रहा है और आप इसका बैलेंस चेक करना है, तो आपको इसके लिए साल के अंत में जारी होने वाले EPF स्टेटमेंट का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। अब आप EPFO की वेबसाइट, ऐप, SMS, मिस्ड कॉल के जरिये कभी भी अपना एम्प्लॉय प्रोविडेंट फंड (EPF) बैलेंस चेक कर सकते हैं।

PF बैलेंस जानने के लिए आप ऑफलाइन के अलावा इन आसान ऑनलाइन तरीकों को फॉलो कर जान सकते हैं। आइये आपको बताते हैं इन्हीं तरीकों के बारे में।


ऐसे चेक करें अपना EPF बैलेंस

EPFO की वेबसाइट पर 

यूनिफायड पोर्टल की जगह यूजर अब ईपीएफ (EPF) की पासबुक एक अलग वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। पोर्टल पर पीएफ (PF) पासबुक देखने के लिए जरूरी है कि आपका पीएफ (PF) एकाउंट ‘यूनिवर्सल एकाउंट नंबर’ (UAN) से टैग हो।

  • सबसे पहले EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जा कर लॉग इन करें।
  • नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और UAN नंबर डाल कर रेजिस्ट्रेशन करें।
  • रेजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके फोन नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा। इस OTP को डाल कर सबमिट करें।
  • पासवर्ड आने के बाद आप UAN नंबर के साथ लॉग इन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आप खाते की पासबुक देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: EPFO में अब ऐसे निकाल पाएंगे PF, जानें क्या है नए नियम


EPFO ऐप के जरिए

EPFO की वेबसाइट के अलावा आप ऐप के जरिये भी अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए-

  • गूगल के प्ले स्टोर से ईपीएफओ (EPFO) का एम-सेवा (M Sewa) ऐप डाउनलोड करें।
  • इसके बाद मेंबर पर क्लिक कर बैलेंस/पासबुक सेक्शन में जाएं।
  • अब अपना यूएएन (UAN) और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
  • आपकी PF बैलेंस की जानकारी खुल जाएगी।

SMS के जरिये चेक करें PF बैलेंस

आप एसएमएस (SMS) के जरिये भी अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  • इसके लिए जरूरी है कि आपका UAN नंबर EPFO के साथ रजिस्टर्ड हों।
  • जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा।
  • इसके लिए आपको अपने SMS में लिखना होगा EPFOHO UAN ENG. (आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए हैं)।
  • आप अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषा में इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अगर नहीं याद PF नंबर, तो ऐसे कर सकते हैं मालूम!

मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें PF बैलेंस

अगर आप यूएएन (UAN) पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, तो एसएमएस सर्विस की तरह मिल कॉल के जरिए भी पीएफ बैलेंस जान सकते हैं।

  • इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस-कॉल कर दें।
  • आपकी PF बैलेंस की जानकारी आपको मिल जाएगी।
  • जरूरी है कि यूएएन (UAN) से बैंक एकाउंट, पैन और आधार (AADHAR) लिंक्ड हो।

बता दें कि आप अपने UAN नंबर को अपने ऑफिस में अकाउंट डिपार्टमेंट या अपनी सैलरी स्लीप से ले सकते हैं। EPFO ने 2014 में UAN शुरू किया था, ताकि इसके जरिए आप अपने खाते की ऑनलाइन जानकारी ले सकें।

(नोट: जिन संस्थानों को ईपीएफ (EPF) स्कीम, 1952 के तहत छूट प्राप्त हैं, उनके सदस्यों का PF पासबुक यहां नहीं देखा जा सकता।)

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)