मध्य प्रदेश- उत्तराखंड में भी साथ चुनाव लड़ेंगे सपा-बसपा, कांग्रेस से दूरी बरकरार

  • Follow Newsd Hindi On  
मध्य प्रदेश- उत्तराखंड में भी साथ चुनाव लड़ेंगे सपा-बसपा, कांग्रेस से दूरी बरकरार

उत्तर प्रदेश में गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी(SP) और बहुजन समाज पार्टी(BSP) मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी एकसाथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी। सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी।

इस गठबंधन के तहत मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी महज तीन सीटों- बालाघाट, टीकमगढ़ और खजुराहो सीट पर चुनाव लड़ेगी। बाकी सभी सीटों पर बसपा के प्रत्याशी मैदान में होंगे। उधर उत्तराखंड में सपा के खाते में एक सीट गई है। गठबंधन के तहत सपा गढ़वाल (पौड़ी) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी। शेष चार सीटों पर बसपा उम्मीदवार मैदान में होंगे।



गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बसपा गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं, समाजवादी 37 सीटों पर तो बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल को भी तीन सीटें दी गई हैं। वहीं कांग्रेस के गढ़ अमेठी और रायबरेली में गठबंधन कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं करेगा।


हाल ही में संपन्न हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एक सीट और बहुजन समाज पार्टी को दो सीट पर जीत हासिल हुई थी। विधानसभा चुनाव में दोनों ही दल अलग-अलग लड़े थे। कई सीटों पर सपा-बसपा उम्मीदवारों ने कांग्रेस की गणित को खराब किया था। दिलचस्प बात ये है कि मध्य प्रदेश में दोनों ही दलों ने कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया है, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए बनने वाले गठबंधन में कांग्रेस को दूर ही रखा गया है।

अगले आम चुनाव में बीजेपी की हार को सुनिश्चित बताते हुए मायावती ने कहा था, लेकिन बीजेपी अब चुनाव के समय में चाहे लाख हाथ-पांव मार ले, इनकी गरीब, मजदूर, किसान और जनविरोधी नीति तथा इनके अहंकारी रवैये से लगातार दुखी एवं त्रस्त, देश की 130 करोड़ जनता इन्हें अब किसी भी कीमत पर माफ करने वाली नहीं है। जनता इनका घमंड चुनाव में तोड़ेगी और इनकी सरकार जाएगी।’


मायावती का हमला, कहा- मप्र की कमलनाथ और उप्र की योगी सरकार एक जैसी

बिहार में बसपा सभी 40 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)