दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: बल्लीमारन विधानसभा सीट

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: बल्लीमारन विधानसभा सीट

Ballimaran Assembly seat, Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। बल्लीमारन विधानसभा सीट (Ballimaran Assembly Seat) इनमें से एक है। यह सीट चांदनी चौक लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2015) में इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के इमरान हुसैन ने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी श्याम लाल मोरवाल को हराया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में बल्लीमारन सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से इमरान हुसैन एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। वहीं, BJP ने लता सोढ़ी और कांग्रेस ने हारून युसुफ को टिकट दिया है।


बल्लीमारन विधानसभा सीट (Ballimaran Assembly Constituency) का इतिहास

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (NCT of Delhi) का बल्लीमारन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Ballimaran seat) दिल्ली के मुगल कालीन बाजार चांदनी चौक से जुड़ा हिस्सा है। यह क्षेत्र अपने लजीज खाना, जूते-चप्पलों और चश्मे के बाजार के लिए पूरे देश में मशहूर है। उर्दू के अजीम शायर मिर्जा ग़ालिब की हवेली भी इसी इलाके में है। ग़ालिब इस क्षेत्र के बल्लीमारान से ताल्लुक रखते हैं। इसके अलावा हिंदी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता प्राण भी इसी इलाके के रहने वाले थे। इस क्षेत्र में दिल्ली के अमरपुरी, बस्ती हरफूल सिंह, बाजार बल्लीमारान, बाजार चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, ईदगाह रोड़, जोगीवारा, एमएम रोड़, प्रेम नगर, कुतुब रोड़ के इलाके आते हैं।

बल्लीमारन को 1993 में विधानसभा क्षेत्र बनाया गया। तब यहां से कांग्रेस के दिग्‍गज नेता हारून युसुफ ने जीत दर्ज की। 2013 तक यहां हुए सभी 5 चुनावों में कांग्रेस ने जीत हासिल की। हारून युसुफ 5 बार इस इलाके के विधायक चुने गए। 2015 में आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर कांग्रेस के विजय अभियान को रोक दिया। मौजूदा समय में इस सीट से आम आदमी पार्टी के इमरान हुसैन विधायक हैं।

बल्लीमारन विधानसभा सीट के समीकरण

2015 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के आधार पर इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 140776 है, जिनमें पुरुष मतदाता 78777 और महिला मतदाता 61992 हैं। पिछले चुनाव में 67.95 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।


बल्लीमारन विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे

प्रत्याशी              पार्टी        प्राप्त वोट

इमरान हुसैन, आप – 57118
श्याम लाल मोरवाल, बीजेपी- 23241

हार का अंतर – 33877

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के प्रत्याशी

AAP – इमरान हुसैन
BJP – लता सोढ़ी
Congress – हारून युसुफ

मतदान की तारीख: 8 फरवरी

मतदान की तारीख: 11 फरवरी


दिल्ली: आप के सभी 70 उम्मीदवार घोषित, 15 विधायकों का टिकट कटा

Delhi Elections 2020: 57 सीटों पर BJP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, देखें लिस्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)