बाराबंकी: दिवंगत सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे की कोरोना संक्रमण से मौत, दिल्ली में चल रहा था इलाज

  • Follow Newsd Hindi On  
बाराबंकी: दिवंगत सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे की कोरोना संक्रमण से मौत, दिल्ली में चल रहा था इलाज

पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिवंगत नेता बेनी प्रसाद वर्मा (Beni Prasad Verma) के बड़े पुत्र दिनेश वर्मा (Dinesh Verma) की कोरोना संक्रमण (Coronavirus Infestion) से मौत हो गई है। उनका इलाज दिल्ली के एस्कार्ट अस्पताल में चल रहा था, जहाँ मंगलवार को उनका निधन हो गया। दिनेश वर्मा किडनी की बीमारी से भी ग्रसित थे।

लखनऊ के केजीएमयू से ठीक होकर दिल्ली आए थे दिनेश वर्मा

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दिनेश वर्मा को लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिए गए थे। इसके बाद जब वह किडनी की रेगुलर जांच के लिए दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल पहुंचे तो उनका फिर से चेकअप किया गया, जिसमें वे एक बार फिर पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद दिल्ली में इलाज के दौरान उनके दम तोड़ने की बात सामने आई है। दिनेश वर्मा की मौत से परिवार व जिले के सपा समर्थकों में मातम पसरा हुआ है।


तीन महीने पहले ही पिता बेनी प्रसाद वर्मा की हुई थी मौत

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान 27 मार्च को पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की भी लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी। बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक थे और देश के पुराने दिग्गज नेताओं में गिने जाते थे। बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे। वह उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज के बड़े नेता माने जाते थे। यूपीए 2 सरकार में बेनी प्रसाद वर्मा केन्द्रीय इस्पात मंत्री रहे थे। वे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाते थे।


पूर्व केंद्रीय मंत्री और सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा का निधन, लंबे समय से थे बीमार


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)