आज खुलेगा बिहार सरकार का पिटारा, सुशील मोदी पेश करेंगे बजट

  • Follow Newsd Hindi On  
आज खुलेगा बिहार सरकार का पिटारा, सुशील मोदी पेश करेंगे बजट

लोकसभा चुनाव से पहले आज बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार अपना पिटारा खोलेगी। बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज 11 बजे से शुरू होगी। इस दौरान वित्त मंत्री सुशील मोदी प्रदेश के लिए बजट पेश करेंगे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बजट के लोकलुभावन होने की उम्मीद की जा रही है।

20 फरवरी तक चलेगा बजट सत्र

बजट सत्र को लेकर पश्र और विपक्ष ने अपनी-अपनी तैयारी की है। हालांकि राज्य में लगातार बढ़ते अपराध के मुद्दे पर सरकार को विपक्ष के कोप का शिकार होना पर सकता है। इससे पहले कल विधानसभा में सुशील मोदी ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया था। सरकार ने रिपोर्ट में दावा किया है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रदेश में बेहतर काम हुआ है। इस वजह से औसत आयु में वृद्धि हुई है. वर्ष 2006 से 10 के बीच औसत आयु 65.8 से बढ़कर 68.7 हो गई है।


बजट से है सभी वर्ग को उम्मीद

राज्य सरकार की बजट से हर वर्ग को उम्मीद है। किसानों को उम्मीद है कि आज सरकार उनके लिये कोई बड़ी घोषणा करें, साथ ही साथ छोटे व्यापारी और राज्य के लाखों शिक्षक और कर्मचारियों को भी उम्मीद है कि सरकार के पिटारे में उनके लिए भी बहुत कुछ होगा।


बिहार में लूट के 26.5 किलो सोना बरामद, 3 गिरफ्तार

उपेंद्र कुशवाहा पर फिर लगा टिकट बेचने का आरोप


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)