बिहार: ‘सनी लियोनी’ टॉपर मामले पर नया खुलासा, यहां से भरा गया था फार्म

  • Follow Newsd Hindi On  
जब सनी लियोनी के पति डेनियल ने समझा उन्हें लेस्बियन

बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग(PHED) की जूनियर इंजीनियर बहाली की मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी का टॉप आना चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। जॉब के लिए सनी लियोनी का फॉर्म दिल्ली स्थित प्‍ले ब्‍वॉय सर्विस देने वाली एक मेल एस्कॉर्ट कंपनी के ऑफिस से भरा गया था।

हैरान करने वाली बात ये है कि इस फॉर्म में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के संबंध में अश्‍लील जानकारियां दी गईं हैं। ये खुलासा बिहार पुलिस के साइबर सेल से हुआ है। फॉर्म भरने में ई-मेल alisaais@gmail.com का प्रयोग किया गया है। अब इस मामले में तहकीकात करते हुए बिहार पुलिस अब IP एड्रेस से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश करेगी।


अन्य कई नाम भी फर्जी

सनी लियोनी के नाम से भरे गए फॉर्म में जो जानकारी दी गई है उसमें दर्ज जानकारियों के अनुसार सनी ने मैट्रिक और डिप्लोमा की पढ़ाई ऐसे संस्थान से की है जो बिहार में है ही नहीं। इतना ही नहीं PHED की मेरिट लिस्‍ट में सनी लियोनी के अलावा कई नाम फर्जी मिले है। मेरिट लिस्ट के दूसरे स्‍थान पर भी संशय है। इसमें निर्मल चक्रवर्ती के पिता का नाम ओमपुरी दर्ज है। तीसरे स्थान पर जिस अभ्यर्थी का नाम है उसे पढ़ पाना भी मुश्किल है। अभ्यर्थी का नाम BVCXZBNNB है। वहीं, अभ्यर्थी के पिता का नाम MGGVGHHNNNN दर्ज है। इसके अलावा और भी कई नाम फर्जी मिले हैं।

ये है पूरा मामला


लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग(PHED) ने संविदा पर जूनियर इंजीनियरों के 214 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इसके बाद मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों के नाम विभाग ने अपनी साइट पर डाला। इसे जारी करते ही बवाल मच गया। इस सूची में सनी लियोनी का नाम टॉप पर था।

बहरहाल, पीएचईडी ने इस मामले को लेकर केस दर्ज करा दिया है। पीएचईडी विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार ने सरकारी काम में बाधा, विभाग की छवि धूमिल करने और आईटी एक्ट के तहत ‘फर्जी’ सनी लियोनी के खिलाफ पटना के शास्त्री नगर थाने में केस दर्ज कराया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बिहार पुलिस कब तक ऐसे फर्जी अभ्यर्थियों का असल चेहरा सामने लाती है।


बिहार: BPSC का रिजल्ट हुआ वायरल, आयोग पहुंचे छात्र तो मामला जान रह गए हैरान

बिहार: महागठबंधन में 25 फरवरी तक बन जाएगी सीटों पर सहमति

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)