बिहार: फातमी के चुनाव लड़ने पर तेजस्वी ने कहा- दरभंगा सीट पर किसी एक की ठेकेदारी नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार बंद पर तेजस्वी ने नीतीश को चेताया, बोले- चालाकी दिखाई तो अंजाम बुरा होगा

एक तरफ जहां पहले चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं वहीं बिहार में गठबंधन में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज कई नेताओं ने बगावत का झंडा उठा लिया है। पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपना चुके राजद नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी को तेजस्वी यादव ने दो टूक जवाब दिया है। मंगलवार को चुनाव प्रचार के क्रम में दरभंगा पहुंचे तेजस्वी ने फातमी के निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा पर कहा कि अगर किसी ने भी पार्टी विरोधी काम किया तो 6 साल के लिए निकालें जायेंगे।

तेजस्वी यादव ने साफ शब्दों में कहा कि दरभंगा हो या कोई और सीट किसी भी जगह पर एक शख्स की ठेकेदारी नहीं चलेगी। फातमी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनको पार्टी ने 6 बार टिकट दिया है। चुनाव जीतने के बाद फातमी को मंत्री भी बनाया गया था लेकिन पार्टी में और भी लोग हैं और हमें दूसरे लोगों के साथ-साथ महागठबंधन को भी देखना जरूरी है।


फातमी के बारे में तेजस्वी ने कहा कि वो पहले भी चुनाव हारने के बाद पार्टी छोड़ चुके हैं लेकिन लालू जी के बड़े दिल के कारण ही उनकी पार्टी में वापसी हुई थी। इसके साथ ही तेजस्वी ने यह भी कहा कि फातमी के सभी पदों से दिए इस्तीफे को भी पार्टी मंजूर करेगी। गौरतलब है की टिकट नहीं मिलने से नाराज अली अशरफ फातमी ने मंगलवार 16 अप्रैल को राजद के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।

मालूम हो कि राजद से बागी बन चुके फातमी ने मधुबनी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। फातमी ने मंगलवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा था कि अगर पार्टी ने 18 अप्रैल तक मुझे टिकट नहीं दिया तो मैं उस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा।


बिहार: शकील अहमद का कांग्रेस प्रवक्ता पद से इस्तीफा, मंगलवार को मधुबनी से भरेंगे पर्चा


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)