दिल्ली: टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा सांसद उदित राज ने कांग्रेस का थामा हाथ

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा सांसद उदित राज ने कांग्रेस का थामा हाथ

भाजपा सांसद उदित राज ने पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। उदित राज भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे थे। उन्होंने मंगलवार को उत्तर-पश्चिम सीट से भाजपा की तरफ से गायक हंसराज हंस का टिकट फाइनल होने के बाद दावा किया था कि भाजपा उन पर इस्तीफे का दबाव बना रही है, लेकिन उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है। उदित राज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली है।

इससे पहले मंगलवार को हंसराज हंस का टिकट फाइनल होने के बाद भी कयास लगाए जा रहे थे कि उदित राज भाजपा का दामन छोड़ सकते हैं। मंगलवार को उदित ने कहा था, ‘मैं बतौर निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा नहीं होऊंगा। वे (भाजपा) मुझ पर दबाव डाल रहे हैं कि पार्टी छोड़ दूं लेकिन मैंने पार्टी छोड़ने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। मैं देशभर में फैले अपने समर्थकों से विचार विमर्श करूंगा।’


उदित राज ने उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से 2014 में भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)