8 जून के बाद से शुरू हो सकती है चार धाम यात्रा, सीमित संख्या में दर्शन कर पाएंगे तीर्थयात्री

  • Follow Newsd Hindi On  
Chardham Yatra will begin from June 8

उत्तराखंड में भगवान बद्रीनाथ और भगवान केदारनाथ के मंदिरों के कपाट खुलने के बाद अब चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) शुरू होने के भी संकेत मिल रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार 8 जून के बाद यात्रा शुरू करने पर विचार कर रही है

उत्तराखंड में पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों को खोलने की इजाजत मिलने के बाद प्रदेश सरकार चार धाम यात्रा शुरू करने की तैयारियों में जुटी हुई है। आठ जून के बाद सरकार सीमित संख्या में चार धाम यात्रा को शुरू करेगी।


कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण को देखते हुए  गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम मंदिरों के कपाट भी इसी महामारी की वजह से देर से खोले जा सकेइस कारण यह आशंका जताई जा रही थी कि इस बार चार धाम यात्रा पर श्रद्धालु न आ सकें

हालांकि इस बीच प्रदेश सरकार ने कई बार यह स्पष्ट किया था कि वह चार धाम यात्रा को शुरू कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैसरकार इसके लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों के बारे में भी लोगों को जानकारी दे रही थीउत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेेंद्र सिंह रावत ने चार धाम यात्रा शुरू करने के संकेत देने के बाद से श्रद्धालुओं की उम्मीद जग गई है

आपको बता दें कि हर साल चार धाम यात्रा मई से लेकर सितंबरअक्टूबर के अंत तक चलती है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में स्थित मंदिरों के कपाट खुलने के साथ ही यह यात्रा शुरू हो जाती है और ठंड आने से ठीक पहले बंद कर दी जाती है


चार धाम यात्रा करने के लिए प्रत्येक साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचते हैं, मगर इस बार कोरोना महामारी की वजह से पर्यटकों का आना कम हो गया हैइस कारण चार धाम यात्रा को लेकर तमाम तरह की आशंकाएं जताई जा रही थीं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)