लॉकडाउन: कन्नौज में नमाज के लिए जुटी भीड़, हटाने गई पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी से हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

  • Follow Newsd Hindi On  
लॉकडाउन: कन्नौज में नमाज के लिए जुटी भीड़, हटाने गई पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी से हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। लोगों के सार्वजनिक स्थलों पर जमा होने पर पाबंदी है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार से लेकर धर्मगुरु तक अपील कर रहे हैं कि पूजा या नमाज के लिए मंदिरों और मस्जिदों में इकट्ठे न हों। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी घर पर ही नमाज अता करने पर जोर दिया है। हालांकि कुछ लोगों को इन अपीलों से कोई फर्क नहीं पड़ता। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में जुमे की नमाज अता करने के लिए जुटी भीड़ को हटाने गई पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी हुई।

दरअसल, कन्नौज में लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को एक घर की छत पर सामूहिक नमाज पढ़ी गई। यह सूचना मिलते ही जब पुलिस वहां पहुंची और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही तो वहां मौजूद नमाजियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इसके बाद थाने से पुलिसफोर्स भेजी गई और मामले पर काबू पाया गया। हालांकि, इस बीच पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाले लोग वहां से भाग निकले। पुलिस ड्रोन के जरिए उन सभी की तलाश कर रही है।


रिपोर्ट के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र में काग्जियाल मोहल्ला स्थित साबिर के मकान की छत पर सामूहिक नमाज के लिए 25-30 नमाजी जुट गए। इसकी सूचना मिलने पर हाजी शरीफ चौकी इंचार्ज आनंद पांडेय, एलआईयू सिपाही राजवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने नमाज के बाद छत से नीचे उतरने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने को कहा तो नमाजियों ने बहस शुरू कर दी।

पुलिस ने जब इस घटना का वीडियो बनाना चाहा तो कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी, फावड़े से हमला कर दिया। पुलिस पर छतों से पथराव किया गया। इसमें चौकी प्रभारी आनंद पांडेय समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनकी हालत खतरे से बाहर है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सहारनपुर में भी मस्जिद में इकट्ठा भीड़ ने किया था पुलिस पर हमला

ऐसी ही घटना सहारनपुर के जमालपुर गांव में भी देखने को मिली थी। यहां नमाज पढ़ने को लेकर मस्जिद के बाहर इकट्ठा भीड़ को हटाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो कॉन्स्टेबल घायल हुए थे। पुलिस ने कुछ महिलाओं समेत 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।



लॉकडाउन को लेकर हुआ विवाद, गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)