दिल्ली के लिए राहत की खबर: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली के लिए राहत की खबर: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनकी हालत स्थिर है, हालांकि उन्हें अभी भी बुखार है। राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सीएमओ ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार, सत्येंद्र जैन का आज सुबह ही कोरोना टेस्ट किया गया था।

बता दें, तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले दो-तीन दिन से उनकी तबीयत ख़राब थी।


सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया है कि, तेज बुखार और ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के चलते मैं बीती रात राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। मैं आप लोगों को अपने विषय में अपडेट करता रहूंगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर सत्येंद्र जैन की तबीयत को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि अपनी सेहत का ख्यान किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।

गौरतलब है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन लगातार विभिन्न स्तर पर अधिकारियों, मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्रियों के साथ विभिन्न बैठकों में हिस्सा ले रहे थे। सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में भी हिस्सा लिया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ वह लगातार कई बैठकों में शामिल होते रहे हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ भी वह लगातार कई बैठकों में शरीक हुए हैं।

इससे पहले दिल्ली सीएम केजरीवाल की भी तबीयत बिगड़ी थी और उनके भी कोरोना से पॉजिटिव होने की आशंका जाहिर की गई थी। लेकिन टेस्ट में अरविंद केजरीवाल की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।


दिल्ली में शाह-केजरीवाल की हाई प्रोफाइल मीटिंग खत्म, कोरोना को मात देने के लिए बना ये प्लान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)