Solar Eclipse 2020: रविवार को लगने जा रहा सूर्य ग्रहण किन मायनों में है खास, जानें ले ये जरूरी बातें

  • Follow Newsd Hindi On  
Annular Solar Eclipse 2020 where and how to watch free live streaming online

Solar Eclipse 2020: 21 जून को साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण (solar eclipse 2020) लगने जा रहा है। इस बार का ग्रहण इसलिए खास है क्योंकि ये एक पूर्ण सूर्य ग्रहण है। जब पूर्ण सूर्य ग्रहण होता है तो चंद्रमा पूर्ण रूप से सूर्य को ढक लेता है।

जबकि आंशिक और कुंडलाकार ग्रहण में सूर्य का केवल एक हिस्सा ही छिपता है। रविवार को लगने वाला ग्रहण कुंडलाकार ग्रहण (Annular eclipse) होगा जिसमें सूर्य वलयाकार दिखाई देगा।


इस सूर्य ग्रहण को भारत में आराम से देखा जा सकता है। इस सूर्य ग्रहण का नजारा 25 साल पहले अक्टूबर 1995 में लगे ग्रहण की तरह ही होने वाला है, जब दिन में भी अंधेरा हो गया था।

21 जून आषाढ़ अमावस्या को लगने वाले सूर्य ग्रहण का सूतक काल माना जाएगा और यह ग्रहण लोगों के जीवन पर असर भी करेगा। ज्योतिषियों की मानें तो यह कंकण आकृति ग्रहण है। इस ग्रहण का असर विभिन्न राशियों पर पड़ेगा।

सूर्य ग्रहण का समय

सूर्य ग्रहण का सूतक काल 20 जून रात 10:20 से शुरू हो जाएगा


आंशिक ग्रहण शुरू होगा – 21 जून, सुबह 9 बजकर15 मिनट पर

पूर्ण ग्रहण का समय – 21 जून, सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर

अधिकतम ग्रहण रहेगा- 21 जून दोपहर 12 बजकर 10 मिनट तक

पूर्ण ग्रहण समाप्त होगा- 21 जून दोपहर 2 बजकर 2 मिनट पर

आंशिक ग्रहण समाप्त होगा- 21 जून, दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर

ज्योतिषशास्त्री ग्रहण के ग्रहण के 12  घंटे पहले और 12 घंटे बाद तक के समय को  सूतक काल मानते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो सूर्यग्रहण में ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले ही भोजन कर लेना चाहिए। बूढ़े, बालक, रोगी और गर्भवती महिलाएं डेढ़ प्रहर चार घंटे पहले तक खा सकते हैं ।

ग्रहण के बाद ताजा भोजन बना लेना चाहिए । ग्रहण के पश्चात् घर में रखा सारा पानी बदल दें। ग्रहण के बाद पानी दूषित हो जाता है। ग्रहण के कुप्रभाव से खाने-पीने की वस्तुएँ दूषित न हों इसलिए सभी खाद्य पदार्थों एवं पीने के जल में तुलसी का पत्ता डाल दें।

सूर्य ग्रहण के समय पहने हुए एवं स्पर्श किए गए वस्त्र आदि अशुद्ध माने जाते हैं। इसलिए ग्रहण पूरा होते ही पहने हुए कपड़ों सहित स्नान कर लेना चाहिए। ग्रहण से 30 मिनट पूर्व गंगाजल छिड़क के शुद्धिकरण कर लें।


Solar Eclipse 2020: 21 जून को लगने जा रहा है सूर्य ग्रहण, 900 साल बाद बना ये दुर्लभ संयोग

चेन्नई के वैज्ञानिक का सनसनीखेज दावा, कहा- सूर्य ग्रहण से निष्क्रिय हो जाएगा कोरोना

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)