महिला को कान में अचानक से हुआ तेज दर्द, डॉक्टर ने देखा तो उड़े होश

  • Follow Newsd Hindi On  
Doctor Pulls Live Cockroach Out of Chinese Woman’s Ear

दक्षिणी चीन (South China) से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल चीन की एक महिला को कान में अचानक से बेहद तेज दर्द होने लगा। दर्द इतना तेज था कि महिला जोरो से चिल्ला रही थी। महिला ने तुरंत अपने इलाज (Treatment) के लिए डॉक्टर (Doctor) से संपर्क किया।

डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया कि एक जीवित कॉकरोच (Cockroach) महिला के कान में घुसा हुआ था, जिसके बाद चीनी महिला बुरी तरह से डर गई थी। पिछले बुधवार को चीन के गुआंगडोंग प्रांत में चेन नाम की महिला के अस्पताल (Hospital) जाने के बाद यह मामला तेजी से सुर्खियों में आया।


महिला को यह तब महसूस हुआ जब उन्हें अपने कान (Ear) में तेज दर्द का अनुभव हुआ। चीनी महिला चेन ने बताया कि “मैं यह नहीं देख सकती था कि मेरे कान के अंदर क्या है, लेकिन मुझे लगा कि मेरे कान में अंदर कुछ है। ऐसा माना जाता है कि जब वह सो रही थी, तब उनके कान में कॉकरोच (Cockroach) घुस गया था।

इसके बाद डॉक्टर यी ने ओटोस्कोप का उपयोग करके उसके कान की जांच की, तो उसके कान नहर में एक पीला कॉकरोच (Yellow Cockroach) दिखाई दिया। डेली मेल के मुताबिक चेन ने बताया, “मैं यह नहीं देख सकती था कि मेरे कान के अंदर क्या है, लेकिन मुझे यह तब महसूस हुआ , जब मैं अपने कान को छड़ी से कुरेंद रही थी।

डॉक्टर यी ने एक ओटोस्कोप का उपयोग करते हुए उसके कान में एक कॉकरोच (Cockroach) को देखा। डॉक्टर ने कहा कि अगर समय रहते इसे नहीं हटाया गया तो कॉकरोच उनके लिए परेशानी का सबब बन जाएगा। इसके बाद डॉ. ने चिमटी की एक जोड़ी के साथ कॉकरोच को बाहर निकाला। डॉक्टर ने लोगों को अपने घरों में अक्सर कीट repellents का उपयोग करने की सलाह दी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)