इन आसान और टेस्टी रेसिपीज के साथ संडे को बनाएं खास

  • Follow Newsd Hindi On  
इन आसान और टेस्टी रेसिपीज के साथ संडे को बनाएं खास

संडे यानि छुट्टी का दिन। हफ्ते का इस दिन परिवार के सब लोग एक- दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। इस दिन कुछ लोग घूमने का प्लान बनाते हैं, तो वहीं कुछ लोग घर पर मौज मस्ती कर संडे एन्जॉय करते हैं। ऐसे में स्वादिष्ट पकवान इस दिन को और खास बना देते हैं।

संडे के दिन सब कुछ न कुछ खास खाने की फरमाइश करते हैं। आज हम आपको कुछ स्वादिष्ट और इंस्टेंट रेसिपीज के बारे में बताएंगे, जो खाने में जितनी लजीज होती हैं, उन्हें बनाना उतना ही आसान।


Image result for mughlai paratha

मुगलई पराठा 

वैसे तो हर दिन की शुरुआत स्वादिष्ट और पौष्टिक नाश्ते से ही होनी चाहिए, लेकिन संडे के दिन सुबह का नाश्ता कुछ स्पेशल होना चाहिए। आप इसके लिए मुगलई पराठा ट्राई कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आटा, मैदा, पानी, दही, सूजी, बेकिंग पाउडर, घी और तेल की जरूरत होती है। सबसे पहले इन सब चीजों को आपस में मिलाकर गूंथ ले और फिर परांठे बनाएं। इस झटपट से बनने वाले परांठे को आप चटनी या अचार के साथ सर्वे कर सकते हैं।


Image result for egg chilla

एग चीला (Egg Chilla)

स्वादिष्ट एग चीला बनाने के लिए आपको बेसन, प्याज, हरी मिर्च, टमाटर, नमक और लाल मिर्च चाहिए। सबसे पहले दूध और अंडे के घोल में ये सब मिला लें और फिर धीमी आंच पर तवे पर एग चीला बनाएं।

Image result for poori sabjii

पूड़ियां और मसालेदार सब्जी

बारिश के मौसम में पूड़ियों का मजा और बढ़ जाता है। आप संडे को आलू या अपनी किसी मनपसंद मसालेदार सब्जी को गर्मागर्म पूड़ियों के साथ सर्वे कर सकते हैं।

Image result for sooji ka halwa

सूजी और बेसन का हलवा

संडे के दिन कुछ मीठा भ्ही होना ही चाहिए और इसके लिए हलवे से आसान और टेस्टी ऑप्शन और क्या होगा। सूजी या फिर बेसन का हलवा बनाकर आप सबको खुश कर सकते हैं।

Image result for paneer ke pakode

पनीर के पकौड़े या ब्रेड रोल

इंस्टेंट और लजीज ब्रेकफास्ट के लिए आप ब्रेड रोल और पनीर के पकौड़े भी ट्राई कर सकते हैं। इन्हें बनाना बेहद आसान होता है। इसके लिए आपको बस पनीर, बेसन, तेल, ब्रेड, मसाले चाहिए होंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)