सीकर : नकली बारात संग युवक ने धोखे से रचाई शादी, ऐंठा 11 लाख दहेज

  • Follow Newsd Hindi On  

आपने अक्सर शादी में धोखाधड़ी के कई किस्से सुने होंगे लेकिन शायद राजस्थान में हुई इस शादी का किस्सा सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इस शादी में बारात से लेकर दूल्हे के माता-पिता तक सब फर्जी थे। घटना राजस्थान के सीकर की है जहां एक शातिर दूल्हे ने एकदम फिल्मी अंदाज में नकली माता-पिता और बारात लाकर शादी रचा ली।

क्या पूरा मामला

खबरों के अनुसार सीकर में तीन बच्चों के बाप ने युवती को प्रेम जाल में फांस कर अपना नाम, जाति और धर्म झूठा बताकर माता-पिता, मामा समेत पूरे परिवार का फर्जी कुनबा तैयार कर सात फेरे ले लिए।


आपको बता दें कि तीन बच्चों के पिता इमरान खान ने अपना नाम बदलकर कबीर शर्मा कर लिया और एक युवती से शादी रचा ली। शादी से पहले लड़कीवालों को भरोसा दिलाने के लिए इस फर्जी दूल्हे ने नकली माता-पिता तक बना लिए। यही नहीं आरोपी दूल्हा फर्जी चाचा-चाची और मामा-मामी बनाकर युवती के घर पहुंच गया।

कबीर शर्मा नाम बताकर युवती से शादी करने वाला आरोपी अपने नकली परिजनों और सगे संबंधियों के साथ लड़की वालों के घर पहुंचा और तिलक की रस्म भी अदा कर दी। तिलक की रस्म के बाद लड़के के परिजनों को साथ देखकर युवती के घर वालों को उस पर यकीन हो गया और उन्होंने शादी की तैयारी शुरू कर दी। हद तो तब हो गई जब वह नकली बारात लेकर शादी के लिए युवती के घर भी पहुंच गया और धूमधाम से शादी भी रचा ली।

धोखाधड़ी की बात सामने आने के बाद युवती के परिजनों ने आरोपी इमरान के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि वो पहले से ही तीन बच्चों का बाप है और धोखे से उससे शादी की है।


सीकर : नकली बारात संग युवक ने धोखे से रचाई शादी, ऐंठा 11 लाख दहेज

लड़की के पिता ने पुलिस से कहा, “भाटी ने खुद को मेरी बेटी के लिए एक अविवाहित ब्राह्मण के रूप में पेश किया, शादी के लिए प्रस्ताव रखा और फिर अपने नकली ब्राह्मण माता-पिता व नकली रिश्तेदारों की उपस्थिति में उसने शादी की।”कबीर शर्मा नाम बताकर युवती से शादी करने वाला आरोपी अपने नकली परिजनों और सगे संबंधियों के साथ लड़की वालों के घर पहुंचा और तिलक की रस्म भी अदा कर दी. आरोपी युवक ने सिर्फ पहचान छुपाकर युवती से शादी ही नहीं की बल्कि लड़की के घरवालों से 11 लाख रुपये दहेज भी ऐंठ लिए और किसी को पता तक नहीं चला। शादी के कुछ दिनों बाद, उस आदमी ने मेरी बेटी को अतिरिक्त दहेज के रूप में 5 लाख रुपये की मांग करते हुए वापस सीकर भेज दिया।

लड़की के पिता ने बताया “किसी तरह मैंने एक दोस्त से 2.5 लाख रुपये उधार लिए और फिर मेरी बेटी 17 मई को लापता हो गई। यहां तक कि हमारे घर में रखा सोना भी गायब है।” जब पिता शादी की तस्वीरों के साथ जयपुर गए, तो वे वास्तविकता को देखकर दंग रह गए। उन्हें ज्ञात हुआ कि वह आदमी कबीर शर्मा नहीं, बल्कि इमरान भाटी है और वह पहले से शादीशुदा है। उसने एक बार मोटर कंपनी में काम किया था।

25 मई को जिन पुलिस अधिकारियों को मामले की विचित्र कहानी सुनाई गई, वे भी दंग रह गए। पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर ने कहा कि लापता पुरुष और महिला का पता लगाने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई है। लड़की के पिता ने कहा कि उनकी केवल एक बेटी है और इसलिए उन्होंने 11 लाख रुपये नकद, 5 लाख रुपये के गहने और महंगी पोशाक सहित ‘एक बहुत बड़ा दहेज’ शादी के दौरान उन्होंने लड़के वालों को दिया।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पूरे साजिश को ‘बहुत चालाकी’ से अंजाम दिया गया। यहां तक कि वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर्स को ‘दूल्हे’ द्वारा चुना गया था। हालांकि, लड़की के परिवार ने अपने मोबाइलों पर कुछ तस्वीरें दिखाईं, जिसमें विवाह को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार आयोजित किया गया था

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)