गुजरात: कुंवारी लड़कियों के फोन रखने पर पाबंदी, पकड़े जाने पर पिता से वसूले जाएंगे 1.50 लाख रुपये

  • Follow Newsd Hindi On  
43 Mobile Apps पर केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए लगाई रोक

आज के समय में जब महिलाओं और पुरुषों के बीच अधिकारों की खाई को पाटने की बात कही जा रही है। महिलाएं भी पुरुषों के साथ कदम-से-कदम और कंधे-से-कंधा मिलाकर चलने को तैयार हो रही हैं। ऐसे में गुजरात के बनासकांठा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, दांतीवाड़ा में ठाकोर समुदाय द्वारा एक नया नियम बनाया गया है, जिसमें अविवाहित लड़कियों के मोबाइल फोन रखने पर पाबंदी लगाई गई है।

गुजरात : बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला, 959 छात्रों ने लिखा एक जैसा जवाब


रविवार को जलोल गांव में ठाकोर समुदाय की मीटिंग बुलाई गयी। इस मीटिंग में कुछ फैसले लिए गए जिन्हें गांव के लोगों द्वारा संविधान की तरह माना जाता है। नए नियमों के अनुसार, अब अविवाहित लड़कियों को फोन नहीं दिया जाएगा और अगर कोई लड़की इस नियम को तोड़ती है तो इसे गुनाह माना जाएगा। इसके एवज में लड़की के परिवार को सजा भी दी जाएगी और उसके पिता से 1.50 लाख रुपए वसूले जाएंगे। इसके अलावा ग्रामीणों ने तय किया है कि अगर कोई लड़की अपने परिवार की इच्छा के बिना शादी करती है तो यह अपराध माना जाएगा।

शादी करने पर सरकार की तरफ से किन्हें मिलते हैं 2.5 लाख रुपये? जानें कैसे करें आवेदन

मीडिया एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जिला पंचायत सदस्य जयंतीभाई ठाकोर ने कहा, ‘रविवार को हमारे समुदाय ने आपस में मुलाकात की और इसमें यह फैसला लिया गया कि विवाह में होने वाले अतिरिक्त खर्चों (डीजे, पटाखे) को रोका जाना चाहिए। हम इससे बचत कर सकते हैं। हमने मोबाइल और उसकी सजा पर जो चर्चा की थी, उसे लागू नहीं किया था। 10 दिनों के बाद अविवाहित लड़कियों को फोन नहीं देने के मामले में चर्चा के लिए मीटिंग होगी।’


गुजरात: ऊंची जाति की लड़की से विवाह करने पर दलित युवक की हत्या

वहीं ठाकोर समुदाय के नेता और पूर्व कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने इस मुद्दे पर कहा, ‘शादी में खर्चों को कम करने के लिए नियम अच्छे हैं लेकिन अविवाहित लड़कियों को फोन ना रखने देने संबंधी नियम में कुछ समस्या है। अगर वे ऐसा नियम लड़कों के लिए भी बनाएं तो यह अच्छा होगा। मैं लव मैरेज के लिए बनाए नियम पर कुछ नहीं कह सकता, मेरी खुद की भी लव मैरेज ही हुई थी।’

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठाकोर समुदाय द्वारा बनाये गए ये नए नियम कोटडा, गागुडा, ओडवा, हरियावाडा, मारपुरिया, शेरगढ़, तालेपुरा, रानडोल, रतनपुर, दनारी और वेलावास गांवों में लागू होंगे।

World Emoji Day 2019: भारत में सबसे ज्यादा यूज हुआ यह ‘इमोजी’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)