अपना बिजली बिल देखकर हैरान हुए हरभजन सिंह, पूछा- पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या?

  • Follow Newsd Hindi On  
अपना बिजली बिल देखकर हैरान हुए हरभजन सिंह, पूछा- पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं। टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह क्रिकेट के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी मुखर रहते हैं। ताजा मामले में उन्होंने बिजली के बिल को लेकर एक ट्वीट किया है। दरअसल, भज्जी का बिजली बिल इतना ज्यादा आ गया है कि वह चौंक गए और ट्विटर पर पूछा कि पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या?

हरभजन सिंह के मुंबई में घर बिजली का बिल 33900.00 रुपये आया है, जिसे देखकर वह काफी हैरान हैं। उन्होंने इस बढ़े हुए बिल को लेकर अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शिकायत भरे लहजे में ट्वीट किया है। भज्जी ने ट्वीट में लिखा- इतना बिल… पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या?? इसके बाद उन्होंने अपने बिल का मैसेज लगाया फिर लिखा- नॉर्मल बिल से 7 टाइम ज्यादा??? वाह!



दरअसल, पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र में लोगों के घरों में बिजली का बिल काफी ज्यादा आ रहा है। आम लोग तो आम लोग, सेलिब्रिटीज को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तापसी पन्नू, हुमा कुरैशी जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी बढ़े हुए बिजली के बिल को लेकर ट्वीट किए थे। आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर संबंधित बिजली कंपनियों के खिलाफ पोस्ट कर आपत्ति दर्ज कराई थी। अब इस इस लिस्ट में हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है।

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से भारत में सभी क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ था। ऐसे में हरभजन सिंह भी घर में परिवार के साथ वक्त बिता रहे थे, लेकिन अब बहुत जल्द बाकी क्रिकेटरों के साथ भज्जी भी मैदान पर नजर आएंगे। आईपीएल 2020 के आयोजन का ऐलान हो गया है। कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यूएई में होगा। हरभजन सिंह आईपीएल में धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम का हिस्सा है।


UP: झोपड़ी में रहने वाले मजदूर का आया 46 लाख रुपये का बिजली बिल, ‘सौभाग्य’ से मिला था फ्री कनेक्शन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)