‘आधार’ के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

  • Follow Newsd Hindi On  
'आधार' के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

आधार (Aadhaar) आज की जरूरत बन गया है। सभी के पास आधार होना बेहद जरूरी है, क्योंकि स्कूल से लेकर बैंक तक हर जगह पर इसकी मांग की जाती है। वहीं, कुछ लोग इसे जानबूझ के नजरअंदाज करते हैं, तो कुछ लोगों को इसे बनवाने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं है। अगर आपने भी अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है, तो हम आपको बताते हैं आप कैसे इसे बनवा सकते हैं।

देशवासियों के लिए ‘आधार एनरोलमेंट सर्विस’ ( Aadhaar Enrollment Service) को फ्री में उपलब्ध कराया गया है। नगारिक किसी भी नजदीकी आधार सेंटर (Adhaar Centre) पर जाकर आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा आधार कार्ड ऑनलाइन भी बनवाया जा सकता है, लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया में भी आधार सेंटर पर जाना ही पड़ता है पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी नहीं की जा सकती।


आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • आइडेंटिटी प्रूफ (Identity Proof) जैसे विटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
  • एड्रेस प्रूफ (Address Proof) के तौर पर बिजली का बिल या राशन कार्ड

ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

आधार कार्ड सेंटर पर जा कर आपको लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं है। आप अपॉइंटमेंट (Appointment) ले कर सीधा उसी दिन कर समय पर सेंटर जा कर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ऐसे कर सकते हैं Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन, पढ़ें पूरी जानकारी

आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको फॉर्म भरना होगा, जिसे आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या सेंटर पर ही जा कर ले सकते हैं।


कैसे लें ऑनलाइन अपॉइंटमेंट?

आधार कार्ड के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई तो नहीं कर सकते, लेकिन ऑनलाइनअपॉइंटमेंट (Online Appointment) जरूर ले सकते हैं, जिससे आप नजदीकी आधार कार्ड केंद्र जाकर आधार कार्ड बना सकते है।ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के लिए-

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद अपने राज्य, जिले, शहर या गांव का चयन करें।
  • अब ‘वेरिफिकेशन कोड’ (Verification Code) को भर कर सर्च करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर का ‘अपॉइंटमेंट फॉर्म’ (Appointment Form) खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में अपनी राज्य, शहर का नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और आधार सेंटर का पता डाल कर अपॉइंटमेंट की तारीख और समय भरें।
  • इसके बाद ‘फिक्स अपॉइंटमेंट’ (Fix Appointment) पर क्लिक करें।
  • आपकी अपॉइंटमेंट फिक्स हो गई है। इसका प्रिंट आउट निकाल लें अब आप को अपॉइंटमेंट के टाइम और डेट पर प्रिंट आउट ले कर आधार कार्ड बनवाने जाना होगा।

यह भी पढ़ें: IRCTC की वेबसाइट पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कैसे बदलें? यहां देखें पूरी प्रक्रिया

(नोट: अपने नजदीकी आधार सेंटर के बारे में जानकारी आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही अपना अड्रेस और डिटेल्स डालने के बाद मिल जाएगी।)

ऐसे बनवाएं आधार कार्ड

अपॉइंटमेंट के दिन जरूरी दस्तावेज और फॉर्म ले कर आप आधार कार्ड बनवा सकते ये सभी डॉक्यूमेंट्स अप्रूव हो जाएंगे तब आपको बायोमेट्रिक जैसे फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन जैसे डाटा को रिकॉर्ड करवाना होगा। फोटोग्राफ भी इसी समय ली जाएगी। इसके बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी जिसमें 14 डिजिट का एनरोलमेंट नंबर लिखा होगा। इस नंबर को आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। आधार कार्ड बन जाने पर आप उसे UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)