Kader Khan Birthday: कादर खान ने अमित जी नहीं कहा तो उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया

  • Follow Newsd Hindi On  
Kader Khan Birthday: कादर खान ने अमित जी नहीं कहा तो उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया

“मैं अमिताभ बच्चन को अमित कहकर बुलाता था। तभी किसी प्रोड्यूसर ने मुझसे आकर कहा कि आप सर जी को मिला? मैंने कहा कि कौन सर जी? इस पर वह बोला आप नहीं जानते? उसने अमिताभ की ओर इशारा कर कहा कि वह हमारे सर जी हैं। मैंने कहा कि वह तो अमित है। सभी ने तब से अमिताभ को सर जी, सर जी बोलना शुरू कर दिया, लेकिन मेरे मुंह से उनके लिए कभी अमित जी या सर जी नहीं निकला। बस यही न बोल पाने की वजह से मैं उनके ग्रुप से निकल गया।

क्या कोई अपने दोस्त या भाई को किसी और नाम से पुकार सकता है? नामुमकिन बात है ये। मैं नहीं कर सका ये और इसीलिए मेरा उनसे वो राब्ता नहीं रहा। इसीलिए मैं उनकी फिल्म ‘खुदा गवाह’ में नहीं रहा। फिर उनकी फिल्म ‘गंगा जमुना..’ मैंने आधी लिखी और छोड़ दी। इसके बाद कुछ और फिल्में थीं, जिनपर मैंने काम करना शुरू किया था, लेकिन वे भी छोड़ दीं।”


अमिताभ बच्चन के बारे में यह बात कही थी मशहूर एक्टर कादर खान ने। उन्होंने यह बात एक इंटरव्यू में कही थी। इससे पहले अमिताभ बच्चन के लिए कादर खान ने कई फिल्मों में डायलॉग लिखा था।

कादर खान ने हास्य कलाकार और खलनायक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। सुपरस्टार राजेश खन्ना ने पहली बार कादर खान को अपनी फिल्म रोटी में बतौर डॉयलॉग राइटर ब्रेक दिया था।

कादर खान का जन्म 22 अक्तूबर 1937 को अफगानिस्तान में हुआ था। उनका बचपन बड़े मुश्किलों में गुजरा था। कादर खान ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत एक म्युनिसिपल स्कूल से की थी। उसके बाद उन्होंने इस्माइल कॉलेज से अपने ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की। उन्होंने इंजीनियरिंग में भी डिप्लोमा किया था। फिल्म जगत में आने से पहले पहले वह एक कॉलेज में लेक्चरर थे।


अपने फ़िल्मी करियर में कादर खान ने अब तक करीबन 300 फिल्मों में अभिनय किया हैं। इसके अलावा वह 1000 हिंदी व् उर्दू फिल्मों का संवाद लेखक भी रह चुके हैं। उन्होंने अभिनेता गोविंदा के साथ मिलकर कई फिल्मों में दर्शकों को खूब हंसाया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)