लोकसभा चुनाव: हरियाणा में झाडू को मिला चप्पल का साथ, गोपाल राय और दुष्यंत चौटाला ने की घोषणा

  • Follow Newsd Hindi On  
लोकसभा चुनाव: हरियाणा में झाडू को मिला चप्पल का साथ, गोपाल राय और दुष्यंत चौटाला ने की घोषणा

लोकसभा चुनाव के तहत हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) का हाल ही में बनी जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ गठबंधन हो गया है। शुक्रवार को दोनों दलों के नेताओं ने जानकारी दी कि राज्‍य की 10 लोकसभा सीटों में से 3 पर आप अपने उम्‍मीदवार उतारेगी, जब‍कि शेष 7 पर जेजेपी अपने प्रत्‍याशी खड़े करेगी। हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पोते दुष्‍यंत चौटाला ने साल 2018 में जेजेपी की स्‍थापना की है।

मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा, ‘हरियाणा में पिछले 1 साल से आम आदमी पार्टी अपने अभियान को मजबूती से चला रही थी, तभी जेजेपी का जन्म हुआ, जो दिल्ली की तरह हरियाणा में भी बदलाव का सपना देखती है। हाल के जींद उपचुनाव में जेजेपी ने आप का साथ दिया। यहां कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को उतारा था। हमने मजबूती से मुकाबला किया और दूसरे पर नंबर पर आए। हरियाणा में कांग्रेस बिखर चुकी है, हरियाणा का युवा हमारा साथ देगा। इन लोकसभा चुनावों में जेजेपी 7 और आप 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।’



इस मौके पर मौजूद दुष्‍यंत चौटाला ने कहा, ‘जींद उपचुनाव की तरह अब फिर आप और जेजेपी साथ आई हैं। दिल्ली की तर्ज पर हम हरियाणा में भी बदलाव लाएंगे। बीजेपी की राजनीति और कांग्रेस की लूट से हरियाणा की जनता परेशान है।’


पूर्व सैन्य प्रमुखों ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी, मोदी सरकार पर लगाया सेना के राजनीतिकरण का आरोप

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)