UP Board Results 2019: जानें 10वीं टॉपर गौतम रघुवंशी और 12वीं टॉपर तनु तोमर के बारे में

  • Follow Newsd Hindi On  
UP Board Results 2019: जानें 10वीं टॉपर गौतम रघुवंशी और 12वीं टॉपर तनु तोमर के बारे में

उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज शनिवार को दोपहर 12:30 बजे घोषित कर दिये गए। 10वीं कक्षा में 80.07 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं वहीं बारहवीं कक्षा में 70.06 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। खास बात यह है कि दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। दसवीं में जहां 83.98 फीसदी छात्राओं को सफलता मिली है वहीं 76.66 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। वहीं 12वीं में 76.46 फीसदी छात्राओं ने कामयाबी हासिल की है जबकि 64.40 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।

10वीं में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है वही 12वीं में बागपत की तनु तोमर ने 97.80 प्रतिशत अंक लाकर राज्य की टॉपर बनीं हैं।


क्या कहा 10वीं और 12वीं के टॉपर ने

IIT इंजीनियर बनने का है गौतम का सपना

उत्तर प्रदेश 10वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले कानपुर के गौतम रघुवंशी ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे पेरेंट्स और टीचर्स का आशीर्वाद मिला है। इस सफलता को प्राप्त कर काफी अच्छा लग रहा है। इस सफलता का सारा श्रेय मैं अपने शिक्षकों और अपने पेरेंट्स को देना चाहता हूं। उनके सपोर्ट के बिना ये सब संभव नहीं था। काफी बच्चों ने एक्जाम छोड़ दिया था। गौरतवब है कि नकल की सख्ती के चलते साढ़े छह लाख परीक्षार्थियों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी। गौतम रघुवंशी ने कहा कि मैं आईआईटी इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहता हूं।

गौतम ओंकारेश्वर विद्यालय के छात्र हैं। गौतम ने पढाई के लिए इंटरनेट और नोट बुक्स का भी सहारा लिया और अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता और स्कूल के अध्यापकों को दिया।

डॉक्टर बनना चाहती हैं तनु तोमर

वहीं राज्य 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली बागपत की तनु तोमर ने कहा कि जब मेरे अच्छे मार्क्स आए थे तो सर ने बोला था कि आप यूपी टॉप कर सकते हो, तभी से ये बात हमारा सपना बन गया था। उसी वक्त से हमने मेहनत शुरु कर दी थी। दूसरी लड़कियों से मैं यही कहना चाहती हूं कि हम लड़कों से कम नहीं है। मैं काफी खुश हूं। मुझे अपनी मम्मी का थैंक्यू कहूंगी कि उन्होंने मेरी बहुत मदद की। मैंने 18 से 20 घंटों तक पढ़ाई की है। मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं। मुझे 489 अंक मिले हैं। मेरे पिता हरेंद्र तोमर का सपना था कि मैं टॉपर बनूं और मैंने इस सपने को अपना सपना बना लिया था। मुझे स्कूल और घर दोनों जगह से काफी सपोर्ट मिला।


तनु तोमर श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज बड़ौत की छात्रा रही है। प्रधानाचार्य उपेंद्र चौधरी ने बताया कि तनु मेधावी छात्रा है। तनु के पिता हरेन्द्र किसान हैं। गांव पुट्टी में गन्ने की खेती करते हैं। तनु के टॉप करने की खबर मिलते ही उनके घर और स्कूल में खुशी का माहौल बन गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)