UPMSP UP Board 12th Results 2020: यूपी बोर्ड 12 वीं 2020 का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना इंटरमीडिएट रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
UPMSP UP Board 12th Results 2020: यूपी बोर्ड 12 वीं 2020 का रिजल्ट

UPMSP UP Board 12th Results, UP Board Results 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का रिजल्ट (up board 12th result 2020) घोषित कर दिया गया है। यह रिजल्ट यूपी बोर्ड (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइटों upresults.nic.in और upmpsp.edu.in पर जारी किया गया है।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि इस साल 10वीं, 12वीं दोनों का रिजल्ट पहले की तुलना में बेहतर रहा है। इस बार डिजिटल प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। हालात सामान्य होने पर कम्पार्टमेंट परीक्षा भी कराई जाएगी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के छात्र अपना अपना रिजल्ट यहां दिए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


UP Board 12th Result 2020: वेबसाइट क्रैश होने की वजह से नहीं देख पा रहे रिजल्ट तो SMS के जरिए ऐसे देखें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हर वर्ष हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षा की परीक्षा का आयोजन करता है। यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 का आयोजन 18 फरवरी 2020 से 6 मार्च तक किया गया।

इस बार यूपी बोर्ड के लगभग 55 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। पिछले वर्ष यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा में 26,03,169 रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से 23,52,049 उम्मीदवार पास घोषित किए गए थे। पिछले वर्ष यूपी बोर्ड 12वीं (इंटर) में 70.06 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। इंटर में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था। यूपी बोर्ड इंटर में 76.46% लड़कियां और 64.40% लड़के पास हुए थे। इंटर में कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र गौतम रधुवंशी ने 600 में से 583 अंक हासिल कर टॉप किया था। इस बार 20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित किया जाएगा। परीक्षा के नतीजे www.hindi.newsd.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे।

ऐसे देख सकते हैं परिणाम UP Board 12th Result 2020

1: आपको वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाना होगा।


2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।

3: अब अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा।

4: अब आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट ले पाएंगे।

इलाहाबाद बोर्ड के बारे में (About UP Board or Allahabad Board)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (UP 10th,12th Board Exam) का आयोजन करता है। यह राज्य में स्कूली शिक्षा (School Education in Uttar Pradesh) को मॉनीटर करता है। जो स्कूल इस बोर्ड से मान्यता प्राप्त होते हैं, उसके लिए सिलेबस मुहैया कराता है। नियत समय पर परीक्षा आयोजन भी कराता है। बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की सारी गतिविधि की निगरानी करता है।

Uttar Pradesh Secondary Education Board (UP Board – Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad – UPMSP) conducts Intermediate examinations (Class 12) every year. UP Board 12th Board Examinations 2020 were held between February 18 and March 6, 2020. UP Board Intermediate exams results will be declared between April 20 to 30. The tentative date for UPMSP UP Board 10th High School (UP Board Results) is 27 April. Around 55 lakh candidates appeared for the examinations. Last Year in intermediate exam, there were 26,03,169 registered candidates out which 23,52,049 candidates have cleared the exam. Previous Year Inter overall pass percentage was 70.06. Girls had outperformed boys in inter results. In Inter, girls secured a pass percentage of 76.46% against 64.40% for boys.


UP Board Results 2019: परीक्षा परिणाम जारी, 12वीं में 80 और 10वीं में 70 फीसद छात्र हुए सफल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)