नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मोहम्मद कैफ ने की अपील- पीड़ितों की बात सुने सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मोहम्मद कैफ ने की अपील- पीड़ितों की बात सुने सरकार

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। सिनेमा और खेल से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है। इस फेहरित में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का नाम भी जुड़ गया है। मोहम्मद कैफ ने सरकार से प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने की अपील की है।

कैफ ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “मैं हिंसा की निंदा करता हूँ! लेकिन स्टूडेंट्स/पुलिस/थर्ड पार्टी के सिर दोष मढ़ने की बजाय इस अशांति के मूल में जाना पड़ा। मैं सरकार से विनम्र निवेदन करता हूँ कि पीड़ितों की बात सुनें, उनसे बात करें – चाहे वो जनसंख्या की दृष्टि से कितने भी कम क्यों न हों। मैंने हमेशा अपने देश को आगे रखा है और सभी से ऐसा करने का आग्रह करता हूँ।”



बता दें कि गुरुवार को नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए। कई जगहों पर प्रदर्शन ने हिंसा का रूप अख्तियार कर लिया। दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक के कई हिस्सों में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। मुंबई के आजाद मैदान में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्र हुए। इसमें कई फिल्मी सितारों ने भी हिस्सा लिया।


CAA Protests: UP हिंसा के लिए सपा सांसद शफीकुर्रहमान सहित 17 के खिलाफ मामला दर्ज

CAA के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन के बाद सरकार ने दिया स्पष्टीकरण

CAA Protest: AMU में पुलिस ज्यादती पर इलाहाबाद हाइकोर्ट सख्त, केंद्र और UP सरकार को भेजा नोटिस

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)