National Voluntary Blood Donation Day: किसी की जिंदगी बचा सकता है रक्तदान, इसके अनेकों फायदे भी हैं

  • Follow Newsd Hindi On  
National Voluntary Blood Donation Day: किसी की जिंदगी बचा सकता है रक्तदान, इसके अनेकों फायदे भी हैं

National Voluntary Blood Donation Day:  रक्तदान को महादान व जीवनदान कहा जाता है। हर साल भारत में 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है। हमें रक्तदान जरूर करना चाहिए।

इसका उद्देश्य समाज में महान परिवर्तन लाने, हिंसा और चोट के कारण गंभीर बीमारी, बच्चे के जन्म से संबंधित जटिलताओं, सड़क यातायात दुर्घटनाओं और कई आकस्मिक परिस्थितियों से निकालना में है। रक्तदान से किसी को नई जिंदगी भी मिल सकती है। इसी के साथ साथ इसके कई फायदे भी हैं।


रक्तदान के ये हैं फायदे-

जानकारों का ऐसा मानना है कि रक्तदान दिल के लिए काफी हेल्दी होता है। नियमिल तौर पर रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और रक्तदाता को हृदय आघात से दूर रखता है। रक्‍तदान से खून पतला होता है जो कि दिल के लिए फायदेमंद है।

स्वास्थ्य जानकारों की मानें तो ब्लड डोनेशन से आप लंबे वक्त तक जवां बने रहते हैं और स्ट्रोक व हार्ट अटैक से भी बचाव होता है।


जानकारों के अनुसार ब्लड डोनेट करने से शरीर में आयरन की मात्रा सही बनी रहती है. आयरन की अधिकता से लीवर टिशू का ऑक्सीडेशन होता है, जिससे वो डैमेज हो सकता है और आगे चलकर कैंसर बन सकता है. इसलिए नियमित रूप से ब्लड डोनेट करने से लीवर डैमेज व कैंसर का जोखिम भी कम होता है.

स्वास्थ्य जानकारों की मानें तो रक्तदान कैलोरी जलाने और वजन को कम करने में मदद कर सकता है। लाल रक्त कोशिकाओं का स्तर अगले कुछ महीने में बराबर हो जाता है। इस बीच स्वस्थ डाइट और नियमित व्यायाम से वजन नियंत्रण में मदद मिलती है। हालांकि, रक्तदान को वजन कम करने का तरीका नहीं कहा जा सकता।

जानकारों के अनुसार शरीर को स्‍वस्‍थ रखने के लिए नई रक्‍त कोशिकाओं की बहुत बड़ी भूमिका होती है। नियमित रूप से रक्‍तदान करने के बाद आपके शरीर में जो नया खून बनता है वह स्‍वास्थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)