नई महामारी फैलने की आशंका, कोरोना के बाद चीन में मिला एक और खतरनाक वायरस

  • Follow Newsd Hindi On  
New virus with pandemic potential found in China

चीन (China) में वैज्ञानिकों ने अब फ़्लू के एक ऐसे नए स्ट्रेन को पहचानने में कामयाबी हासिल की है जिसमें एक नई महामारी का स्वरूप लेने की क्षमता है। जानकारी के मुताबिक़, ये स्ट्रेन सुअरों में होता है लेकिन ये इंसानों को भी तेजी से संक्रमित कर सकता है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक शोधार्थी इस बात को लेकर चिंतित दिखें।

शोधार्थी ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ये वायरस (Virus) अपना स्वरूप भी बदल सकता है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बेहद आसानी से फैल सकता है और एक महामारी का रूप ले सकता है। इस वायरस में वे सभी तरह के लक्षण हैं जो बताते हैं कि ये इंसानों को संक्रमित कर सकता है।


इस वजह से इस वायरस पर नज़र रखना बेहद जरूरी हो गया है। नया वायरस होने के कारण लोगों में इसके प्रति कम या बिलकुल रोग प्रतिरोधक क्षमता नहीं होगी। एक ओर जहां विशेषज्ञ कोरोना वायरस को ख़त्म करने की तमाम कोशिशों में पूरी लगन के साथ लगे हुए हैं। तब भी शीर्ष रोग विशेषज्ञ इंफ़्लूएंजा के नए और बुरे स्ट्रेन को लेकर सचेत बने हुए हैं।

चीन में जिस वायरस की पहचान की गई है, वह 2009 के स्वाइन फ़्लू (Swine Flu) जैसा ही है लेकिन कुछ नए बदलावों के साथ दिखाई दे रहा है। इसलिए प्रोफ़ेसर किन-चाओ चेंग और उनके साथी मानते हैं कि इस पर नज़र रखी जानी चाहिए। वैज्ञानिक मानते हैं कि G4 EA H1N1 नाम का ये वायरस इंसानी श्वासनली में पनपने के साथ साथ अपनी संख्या में वृद्धि कर सकता है।

उन्होंने चीन के सुअर उद्योग में काम करने वाले लोगों में संक्रमण के सबूत देखे हैं। वर्तमान फ़्लू वैक्सीन संक्रमित व्यक्ति को इस वायरस से बचाने में सक्षम नहीं हैं। नेशनल एकेडमी ऑफ़ साइंस में वैज्ञानिकों ने लिखा है कि सुअरों और उनके आसपास काम कर रहे लोगों में वायरस पर नज़र रखे जाने की व्यवस्था तुरंत की जानी चाहिए।


यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज वेटरनेरी मेडिसिन विभाग के प्रोफ़ेसर जेम्स वुड्स कहते हैं कि ये काम ऐसा है जो हमें ये याद दिलाता रहता है कि हमारे सामने नए पेथोजेन्स आने का जोख़िम लगातार बना रहता है और पालतु पशुओं जिनकी इंसानों से काफ़ी नज़दीकी है, महामारी लाने वाले वायरसों के स्रोत बन सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)